Jyotish Shastra : ये घटनाएं खोलती हैं बंद किस्मत के ताले, जानें कही आपके साथ भी तो नहीं हुई ऐसी बात
Jyotish Shastra : व्यक्ति के जीवन में अक्सर अच्छे दिन आने से पहले कुछ शुभ घटनाएं घटित होने लगती हैं। जिसके कारण व्यक्ति को पूर्वाभास हो जाता है कि उसके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है और उसके दिन अब सुधरने वाले हैं। वहीं अगर आपको भी दिन में अथवा सुबह-सुबह या फिर अचानक से कुछ ऐसे बदलाव दिखें तो समझ लीजिए कि सौभाग्य का दरवाजा बस खुलने ही वाला है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही शुभ संकेतों के बारे में।
ये भी पढ़ें : पूरी दुनिया में हर्षोल्लास से मनाए जाते हैं ये 10 प्रमुख हिन्दू त्योहार, जानें इनका महत्व
नव वर-वधू का दिखाई देना
यदि आपको रास्ते में कोई सोलह श्रृंगार किए हुए नई नवेली दुल्हन नजर आ जाए, तो इसे जीवन का एक अच्छा और शुभ संकेत माना जाता है।
श्रीफल
जब भी कभी आपको सुबह उठते ही श्रीफल यानी नारियल के दर्शन हों, तो समझ लीजिए कि आपको कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होने वाली है।
आपके ऊपर पक्षी का बीट करना
किसी पक्षी का आपके ऊपर बीट करना किस्मत वाले को ही नसीब होता है, ऐसा मान कर चलिए।
कोयल या सोन चिड़िया की आवाज
घर की छत या मुंडेर पर अगर कोई कोयल या सोन चिड़िया चहचहाए, तो आपके जीवन में पक्का आर्थिक लाभ होता है।
दही या दूध
सुबह सबेरे उठते ही सर्वप्रथम दही या दूध का दिखाई दे जाना भी अच्छी तकदीर का इशारा होता है।
मोती
समुद्र के किनारे मोती मिलना भी बिरले को ही नसीब होता है।
झींगुर
झींगुर का शोर सुनाई देना या इसका दिखाई दे जाना बुरे दिनों के समाप्त खत्म होने की पूर्व सूचना होती है।
हाथ में खुजली होना
हाथ में खुजली होना शीघ्र आने वाले धन की ओर निर्दिष्ट करता है।
इन शुभ संकेतों में से यदि कोई भी एक शुभ संकेत आपके जीवन में घटित होता है तो मान लें कि आप शुभ और अनुकूल जीवन में प्रवेश कर रहे हैं और आपकी किस्मत बस खुलने ही वाली है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)