Jyotish Shastra : नौकरी के लिए 7 मंगलवार किसी भी हनुमान मंदिर में चढ़ा दे यह चीज, मिल सकती है Government Job

  • ज्योतिष में नौकरी पाने के अनेक आसान उपाय बताए गए हैं।
  • श्रद्धा और विश्वास से करें हनुमान पूजा
;

Update: 2021-03-01 06:35 GMT

Jyotish Shastra : यदि आप बेरोजगार हैं और बार-बार नौकरी का प्रयत्न कर रहे हैं और आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है। या आप किसी भी जॉब के लिए प्रयत्न कर रहे हैं परन्तु आप जब इन्टरव्यू के लिए जाते हैं तो किसी ना किसी कारण वश आप फेल हो जाते हैं। साथ ही आप जॉब ना मिल पाने के कारण मानसिक तौर से ग्रसित हो चुके हैं, कई लोगों के साथ में अकसर ऐसी परेशानी चलती रहती है कि नौकरी तो वे लोग तलाश करते हैं परन्तु उन्हें नौकरी नही मिल पाती है। ज्योतिष में नौकरी पाने के अनेक आसान उपाय बताए गए हैं। तो आइए जानते हैं नौकरी प्राप्ति के आसान उपायों के बारे में जिसके माध्यम से आप सरकारी नौकरी भी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read : Phulera Dooj 2021: किन बातों के लिए महत्वपूर्ण है फुलेरा दूज का त्योहार, जानिए...


मंगलवार का दिन हनुमान जी का विशेष दिन होता है। जो लोग हनुमान जी की आराधना करते हैं अथवा जो लोग मंगलवार का व्रत करते हैं उन्हें हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। श्रद्धा और विश्वास से मन को पवित्र करके आपको हनुमान मंदिर जाना चाहिए।


हनुमान जी को प्रसन्न कर नौकरी पाने की विधि

प्रत्येक मंगलवार को आप सूर्योदय से पहले ही उठ जाएं और नित्यक्रिया करने के बाद से स्नान करके आपको स्वच्छ हो जाना चाहिए। यदि मंगलवार के दिन आप लाल रंग के वस्त्र धारण करें तो यह हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है।


आप सात मंगलवार हनुमानजी को पूजन में लाल फूल, सिन्दूर, वस्त्र, जनेऊ आदि अर्पित करें। हनुमान जी के पास शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं और धूप, तांबूल आदि से हनुमान जी का विधिवत पूजन करें।


प्रत्येक मंगलवार हनुमान मंदिर आने से पहले आप वट वृक्ष के पास जाएं और वट के सात पत्ते आप तोड़ लें और प्रत्येक पत्ते पर आप हनुमान जी के आराध्य श्रीराम का नाम चंदन की लकड़ी की कलम बनवाकर लिखें। और लाल धागे में उन पत्तों की एक माला बनाकर हनुमान जी के गले में पहना दें।

इस उपाय को करने से आपको जल्दी ही सरकारी नौकरी मिलने के योग बन जाएंगे और आपके जीवन से बड़ी से बड़ी कठिनाईयां भी छूमंतर हो जाएंगी। इस दौरान आप जिस भी कार्य के लिए प्रयत्न करेंगे वह कार्य अवश्य ही पूर्ण होगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News