Jyotish shastra : शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, जानें मंत्र और पूजाविधि
Jyotish shastra : ज्योतिष शास्त्र (Jyotish shastra) में अनेक मंत्र और उपाय आदि बताए गए है। जिनका विधि और नियम पूर्वक पालन करने पर व्यक्ति को आश्चर्यजनक लाभ होते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र (Jyotish shastra) में एक ऐसा भी उपाय है जो किया तो हनुमान (Hanuman) के लिए जाता है परन्तु उस उपाय को करने के बाद शनिदेव (Shanidev) की कृपा भी प्राप्त हो जाती है।;
Jyotish shastra : ज्योतिष शास्त्र (Jyotish shastra) में अनेक मंत्र और उपाय आदि बताए गए है। जिनका विधि और नियम पूर्वक पालन करने पर व्यक्ति को आश्चर्यजनक लाभ होते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र (Jyotish shastra) में एक ऐसा भी उपाय है जो किया तो हनुमान (Hanuman) के लिए जाता है परन्तु उस उपाय को करने के बाद शनिदेव (Shanidev) की कृपा भी प्राप्त हो जाती है। यानि कि उपाय एक और लाभ डबल। हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा सप्ताह में दो दिन की जाती है। मंगलवार और शनिवार। शनिवार को वैसे तो शनिदेव (Shanidev) की पूजा की जाती है लेकिन अगर आप इस दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा करते हैं तो आपके द्वारा की गई पूजा से शनिदेव (Shanidev) भी प्रसन्न होते हैं और हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा करने वाले मनुष्य पर अपनी कृपा करते हैं। तो आइए जानते हैं कि शनिवार को हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा किस प्रकार करनी चाहिए जिससे आपको हनुमान जी (Hanuman Ji) के साथ-साथ शनिदेव (Shanidev) का भी आशीर्वाद प्राप्त हो जाए। और आपके सभी बिगड़े और रूके हुए काम बन जाएं।
Also Read : Swapna Shastra : सपने में पैसे देखने का ये मतलब जानकर हैरान हो जाएंगे आप
हनुमान जी की पूजाविधि
- शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- हनुमान जी की प्रतिमा के सामने धूप और दीप जलाकर विधिपूर्वक उनकी पूजा करें।
- लगातार 10 शनिवार के दिन सुबह के समय तांबे के लोटे में जल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें। और इस दौरान हनुमान जी को गुड़ का भोग जरुर लगाएं।
- शनिवार के दिन प्रात:काल 'श्री हनुमते नम:' मंत्र का जप करें।
- इस प्रकार पूजा करने से आपके ऊपर हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की कृपा भी होने लगेगी। और शनि आपकी कुंडली में शुभ फल प्रदान करने लगेंगे। और आपके सभी रूके हुए और बिगड़े हुए काम अपने आप ही बनने लग जाएंगे। ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं शनिदेव उस व्यक्ति का कभी अशुभ नहीं करते हैं और सदैव उस व्यक्ति का मंगल ही करते रहते हैं।