Jyotish Shastra: सुखी जीवन जीने के लिए जरुर करें ये काम, वरना करना पड़ सकता है ऐसी परिस्थिति का सामना
Jyotish Shastra: कई बार लोगों का जीवन ना चाहते हुए भी विपत्ति और परेशानियों में घिर जाता है और जीवन में संकट के बादल छा जाते हैं। जीवन में धन का अभाव हो जाता है और आपके घर से मां लक्ष्मी जी रूठ कर चली जाती हैं। मित्र और रिश्तेदार आपकी तरफ से मुख मोड़ लेते हैं और कोई भी व्यक्ति आपका साथ नहीं देता है। ऐसे में व्यक्ति पल-पल मरता है और उसे जीवन में कहीं से भी कोई उम्मीद की किरण दिखायी नहीं देती है।;
Jyotish Shastra: कई बार लोगों का जीवन ना चाहते हुए भी विपत्ति और परेशानियों में घिर जाता है और जीवन में संकट के बादल छा जाते हैं। जीवन में धन का अभाव हो जाता है और आपके घर से मां लक्ष्मी जी रूठ कर चली जाती हैं। मित्र और रिश्तेदार आपकी तरफ से मुख मोड़ लेते हैं और कोई भी व्यक्ति आपका साथ नहीं देता है। ऐसे में व्यक्ति पल-पल मरता है और उसे जीवन में कहीं से भी कोई उम्मीद की किरण दिखायी नहीं देती है। यदि आपके जीवन में भी ऐसी स्थिति आ जाए तो कभी भी घबराना नहीं चाहिए और धैर्य से परिस्थिति का सामना करना चाहिए। तथा ज्योतिषीय उपायों का सहारा लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं दुखमय जीवन से निजात पाने और सुखी जीवन जीने के कुछ उपायों के बारे में...
हमें प्रतिदिन भोजन सदैव पूर्व या उत्तर दिशा की ओर अपना मुख करके ही करना चाहिए। अगर आपके लिए संभव हो तो भोजन रसोईघर में ही बैठकर करें। ऐसा करके हम कुंडली में अशुभ राहु की स्थिति को शुभ बना सकते हैं। वहीं कभी भी जूते पहनकर भोजन ना करें।
किसी भी स्थिति में सुबह कुल्ला किए बिना पानी अथवा किसी भी पेय पदार्थ का सेवन ना करें। जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें। ऐसा करने से आर्थिक और सामाजिक हानि होती है और अपयश की प्राप्ति होती है।
घर में देवी-देवताओं को अर्पित किए गए फूल या हार को सूख जाने पर इन्हें घर में ना रखें। इन्हें कहीं भी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
घर में पवित्र नदियों का जल संग्रह करके जरुर रखें। इसे घर के ईशान कोण में रखने से बहुत अधिक लाभ मिलता है।
किसी भी रविवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र हो, तब गूलर के वृक्ष की जड़ लेकर घर आएं और इसे धूप-दीप देकर धन क्षेत्र में रख दें। वहीं अगर आप इसे धारण करना चाहते हैं तो इसे आप किसी स्वर्ण ताबीज में भरकर धारण करें। मान्यता है कि, जब तक यह ताबीज आपके पास रहेगा, तब तक आप सभी प्रकार से सुखी रहेंगे और आपके जीवन में किसी भी वस्तु की कोई कमी नहीं रहेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)