Jyotish Shastra : शुक्ल पक्ष में कैसे खाएं ये खीर जो हो जाए आपके घर में संतान

  • जानें, संतान प्राप्ति का उपाय
  • पति-पत्नी खाएं ऐसी खीर तो जरुर बच्चों की किलकारियों से गूंजेगा आपका आंगन
  • जानें, ऐसी खीर जिससे निसंतान के घर में पैदा होती है संतान
;

Update: 2021-09-07 01:00 GMT

Jyotish Shastra : हिन्दू धर्म शास्त्रों के मुताबिक व्यक्ति के जीवन की कोई भी ऐसी समस्या नहीं हैं जिसका कोई उपाय अथवा तोड़ ना हो और जब किसी भी समस्या का सही उपाय हो जाता है तो जीवन की सारी समस्याएं समाप्त होनी शुरू हो जाती हैं। मानव जीवन की एक ऐसी ही समस्या है व्यक्ति का निसंतान होना। कुछ ऐसे दंपति होते हैं जिनके घर में शादी के वर्षों बाद भी संतान नहीं होती है और ऐसे दंपति अनेक उपाय और उपचार के बाद भी बच्चों का मुख नहीं देख पाते हैं। वहीं शास्त्रों की मानें तो आयुर्वेद में एक ऐसी खीर का जिक्र आता है जिसका सेवन करने से उन्हें शीघ्र ही संतान की प्राप्ति हो जाती है। तो आइए जानते हैं ऐसी ही खीर के बारे में...

ये भी पढ़ें :Ganesh Chaturthi 2021 : गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त, स्थापना विधि, उपाय और महत्व, जानें...

यह उपाय उन लोगों के लिए है जिनकी शादी को कई वर्ष हो गए हैं और उनके घर में संतान संबंधी कोई खुशी नहीं मिल पाई है। क्योंकि जीवन की जो पूर्णता होती है वह केवल विवाह करने से नहीं होती बल्कि पति-पत्नी की पूर्णता संतान प्राप्त करने और उन्हें अच्छी शिक्षा और संस्कार देने से आती है। ऐसा होने पर व्यक्ति के अंर्तमन में स्वयं ही ऐसा आभास होने लगता है जैसे कि उन्हें अपने जीवन में सबकुछ मिल गया हो।

वहीं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अपने जीवन में यह सुख प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं ऐसे लोग तड़पते हैं और हर जगह भागते हैं।

वहीं संतान होने के कारण तो अनेक होते हैं। वहीं एक कारण आप लोग भाग्य को भी मान सकते हैं। वहीं कुछ अन्य कारण भी होते हैं।

वहीं अगर रामायण काल की बात करें तो राजा दशरथ को वृद्धावस्था में पुत्र की प्राप्ति हुई थी। तो वहीं अगर आप भी कुछ उपाय करते हैं तो आपको भी लाभ मिल सकता है और आप हिम्मत ना हारें, अपना धैर्य बनाए रखें। तथा इसके लिए उपाय करें और ये ना सोचें कि इतना समय गुजर चुका है। आप भगवान में अपना विश्वास बनाए रखें।

ऐसे पति-पत्नी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी वाली रात के समय एक कटोरी खीर बनानी चाहिए और चंद्रमा की रोशनी में 30 मिनट के लिए रख दें। तथा पति-पत्नी मिलकर पति-पत्नी उस खीर का सेवन करें। वहीं आप इस उपाय को लगातार किसी भी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू करें और पूर्णिमा तिथि तक लगातार करें। इस उपाय को करने से आपको संतान की प्राप्ति उवश्य होगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News