Jyotish Shastra: जन्म कुंडली में हो ऐसा योग तो कभी खत्म नहीं होगा पैसा
Jyotish Shastra: ज्योतिष की मानें तो मनुष्य के जीवन में धन का मिलना भाग्य और कर्म दानों पर ही निर्भर करता है।;
Jyotish Shastra: ज्योतिष की मानें तो मनुष्य के जीवन में धन का मिलना भाग्य और कर्म दानों पर ही निर्भर करता है। परन्तु कभी-कभी किसी-किसी मनुष्य के जीवन में ऐसी स्थिति भी बन जाती है कि, वह पैसों के लिए खूब मेहतन करने के बाद भी नहीं जुटा पाता है और दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी उसे अनेक परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।
वहीं कुछ लोगों के पास इतना अधिक पैसा होता है कि, उन्हें कभी कमाने की भी जरुरत नहीं होती है और उनके पास पैसा कभी समाप्त भी नहीं होता है। ज्योतिष की मानें तो ग्रह-नक्षत्रों के योग के कारण भी कई बार किसी मनुष्य के पास धन का अभाव हो जाता है तो किसी व्यक्ति के पास अथाह धन का भंडार हो जाता है। यानि कि कुबेर का खजाना हाथ लग जाता है।
ज्योतिष में बताया गया है कि, जब किसी व्यक्ति पर किसी खास ग्रह की शुभ दृष्टि पड़ने लगती है तो उनके जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति के पास ऐशो आराम के सभी साधन मौजूद रहते हैं और वह हमेशा ही धन से परिपूर्ण रहता है।
वहीं ज्योतिष की मानें तो जब किसी जातक की कुंडली में भौतिक सुखों के दाता अर्थात शुक्र ग्रह के साथ न्याय और कर्मफलदाता शनिमहाराज की शुभ युति बन रही हो तो ऐसा व्यक्ति मानव जीवन में कुबेर का खजाना लेकर आता है और उसके जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता है। ऐसा व्यक्ति जितना अधिक धन खर्च करता है, उसके पास धन उतना ही अधिक बढ़ता है। दुनिया के सभी ऐशो आराम की वस्तुएं उस व्यक्ति के पास मौजूद रहती हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)