Jyotish Shastra : मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और जानें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय
Jyotish Shastra : हर व्यक्ति की चाहत होती है कि, उसे प्रचुर मात्रा में धन की प्राप्ति हो और उसका कोई भी कार्य फेल ना हो, लेकिन यह सब केवल आपके चाहने भर से नहीं होता है। इसके लिए आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है। मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और बहुत ही चंचल स्वभाव की हैं, वे थोड़े ही प्रयास और कुछ उपायों से प्रसन्न भी हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने के कुछ सरल और अचूक उपाय के बारे जिससे हमें अपार धन की प्राप्ति हो सके।;
Jyotish Shastra : हर व्यक्ति की चाहत होती है कि, उसे प्रचुर मात्रा में धन की प्राप्ति हो और उसका कोई भी कार्य फेल ना हो, लेकिन यह सब केवल आपके चाहने भर से नहीं होता है। इसके लिए आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है। मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और बहुत ही चंचल स्वभाव की हैं, वे थोड़े ही प्रयास और कुछ उपायों से प्रसन्न भी हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने के कुछ सरल और अचूक उपाय के बारे जिससे हमें अपार धन की प्राप्ति हो सके।
ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2021 Calendar : शारदीय नवरात्रि 2021 कैलेंडर, जानें घटस्थापना मुहूर्त, विशेष उपाय और मंत्र
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय
- लक्ष्मीजी के किसी भी मंत्र का जप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें तथा नित्य कमल गट्टे की एक माला ( 108 बार) जाप करें।
- विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें तथा श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं।
- अपने से बड़े लोगों का सम्मान करें और घर-परिवार में सबसे प्रेम का व्यवहार करें।
- प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर घर की सफाई करें तथा स्नानादि कर अपना पूजन-जप आदि करके दिन की शुरुआत करें। सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सोएं नहीं, क्योंकि वहां धन नहीं आता। दुर्गंधयुक्त स्थान तथा अशुद्ध स्थान पर भी मां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।
- गाय-कुत्ता, भिखारी को प्रतिदिन खाना आदि दें।
- घर में कूड़ा-करकट आदि जमा न होने दें। समय-समय पर सफाई करते रहें।
- संध्याकाल के बाद घर में झाड़ू-पोंछा न करें।
- झाडू ऐसी जगह रखें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नजर न पड़े।
- पूजन यदि नित्य करते हैं तो समय व स्थान निश्चित रखें। 10-15 मिनट से ज्यादा का फर्क न हो। ऐसा होने पर देवता शाप दे देते हैं।
- ईशान दिशा में गंदगी न होने दें।
- घर-दुकान-फैक्टरी आदि में उत्तर, पूर्व, ईशान खुली हो तथा इन दिशाओं में सुगंधित पुष्प वाले तथा तुलसी के पौधे लगाएं।
- दक्षिण-नैऋत्य, पश्चिम में कोई गड्ढा, बोरिंग, हौज इत्यादि न हो तथा जहां भी वास्तुदोष हो, वहां एक स्वस्तिक बना दें। हमेशा बाथरूम में नल इत्यादि से पानी न टपके इसका ध्यान रखें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)