Jyotish Shastra: मनोकामना पूर्ति और कार्य सिद्धि के लिए आज जरुर करें ये उपाय, फिर देंखे चमत्कार

यदि आप किसी परेशानी में हैं, आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या फिर आप के सिर पर कर्जा का भार बढ़ गया है। या फिर आपकी जिंदगी में कोई कष्ट चल रहा है तो आज सोमवार की अष्टमी तिथि पर हर परेशानी का समाधान आप कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही उपायों के बारे में...;

Update: 2022-05-09 03:59 GMT

यदि आप किसी परेशानी में हैं, आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या फिर आप के सिर पर कर्जा का भार बढ़ गया है। या फिर आपकी जिंदगी में कोई कष्ट चल रहा है तो आज सोमवार की अष्टमी तिथि पर हर परेशानी का समाधान आप कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Numerology: इस तारीख में जन्में लोग हर चीज को बहुत अच्छे से करते हैं मैनेज और बन जाते हैं जिम्मेदार

आप सोमवार को अष्टमी के दिन प्रात: स्नान आदि के बाद मंदिर जरुर जाएं। मंदिर के लिए आप सात बेलपत्र घर से जरुर ले जाएं और साथ में अक्षत, धूप, दीप और एक लोटा जल लेकर मंदिर जाएं।

बेलपत्र की बीच वाली पत्ती पर आप चंदन से ऊँ जरुर लिख दें और आजूबाजू वाली पत्ती पर आप उसी चंदन से बिंदी लगा दें। वहीं आपके पास अगर चंदन ना हो तो आप केसर से भी ऊं लिख सकते हैं। यानि आप केसर और चंदन में से कोई भी एक चीज इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके बाद आप एक-एक बेलपत्र शिवलिंग पर समर्पित कर दें और साथ ही अपनी मनोकामना भगवान शिव से कहें। तथा वहीं बैठकर भगवान शिव का ध्यान करें। इसके बाद आप धूप-दीप और अक्षत आदि शिवलिंग पर समर्पित करें और अंत एक लोटा जल भी शिवलिंग पर चढ़ा दें। पूजा संपन्न होने के बाद आप शिवलिंग पर से एक बेलपत्र उठाकर अपने घर ले आएं और उसे संभाल कर अपने घर के मंदिर में स्थापित कर दें।

भगवान शिव की कृपा से आपकी हर समस्या का समाधान हो जाएगा और आपको कोई और उपाय करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। 

Tags:    

Similar News