Jyotish Shastra: बहुत कारगर होते हैं ये छोटे-छोटे उपाय, नहीं होने देते पैसों की कभी भी तंगी
Jyotish Shastra: घर के भीतर सुख-शांति और धन-वैभव में वृद्धि के लिए व्यक्ति घर में अनेक वास्तु उपाय करता है। वहीं इन्हीं उपायों में से एक हैं फेंगशुई । वहीं फेंगशुई के वास्तु नियमों का पालन करते हुए लोग अपने घरों में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं। अनेक प्रयासों और भरपूर मेहनत के बाबजूद जीवन में कोई ना कोई समस्या बनी रहती है तो फेंगशुई के वास्तु नियमों का पालन आपको करना चाहिए।;
Jyotish Shastra: घर के भीतर सुख-शांति और धन-वैभव में वृद्धि के लिए व्यक्ति घर में अनेक वास्तु उपाय करता है। वहीं इन्हीं उपायों में से एक हैं फेंगशुई । वहीं फेंगशुई के वास्तु नियमों का पालन करते हुए लोग अपने घरों में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं। अनेक प्रयासों और भरपूर मेहनत के बाबजूद जीवन में कोई ना कोई समस्या बनी रहती है तो फेंगशुई के वास्तु नियमों का पालन आपको करना चाहिए। इससे आपके जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है। फेंगशुई के वास्तु नियमों के मुताबिक, घर के आसपास कोई मंदिर नहीं बनाना चाहिए। साथ ही जहां पर मंदिर हो तो वहां पर अपना मकान नहीं बनाना चाहिए। यदि मजबूरी वश मंदिर के आसपास मकान बनाना पड़े तो इस बात का ध्यान रखें कि, मंदिर की छाया घर पर ना पड़ें।
मान्यता है कि, मंदिर के आसपास किसी भी घर पर मंदिर की छाया नहीं पड़नी चाहिए।
घर का अगला दरवाजा पिछले दरवाजे के सामने एक सीध में नहीं होना चाहिए। मान्यता है कि, ऐसा होने पर प्राण ऊर्जा प्रवेश करने के साथ बाहर भी निकल जाती है।
फेंगशुई के अनुसार, भगवान की प्रतिमा के सामने या मेन गेट के सामने कोई खंबा हो तो उसे भूलकर भी तुड़वाना नहीं चाहिए। बल्कि उस खंबे पर दर्पण लगा देना चाहिए।
यदि रसोईघर और शौचालय आमने सामने हों या फिर मेंन डोर के सामने हो तो इसे दोषपूर्ण माना जाता है। इस दौष से छुटकारा पाने के लिए अगले दरवाजे पर क्रिस्टल बॉल लटका देनी चाहिए। वहीं घर के बीच में सीढ़ियां नहीं बनानी चाहिए। मान्यता है कि, ऐसा करने से मकान मालिक को दिल संबंधी बीमारियां हो जाती हैं।
आफिस में आपकी कुर्सी के पीछे का हिस्सा उंचा और उस स्थान के पीछे कोई दीवार होनी चाहिए। मान्यता है कि, ऐसा होने से कार्यस्थल पर जूनियर्स को सीनियर्स को एक दूसरे का पूरा सहयोग प्राप्त होता है।
इसके अलावा फेंगशुई के अनुसार, खिड़कियों के दरवाजे बाहर की ओर खुलने चाहिए। इससे घर में प्राण ऊर्जा का प्रवाह अधिक होता है। इससे घर में कभी भी आर्थिक स्तोत्र कम नहीं होता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)