Jyotish Shastra: पैसों की दिक्कत होगी दूर, बस कर लें ये काम

Jyotish Shastra: अगर आपके घर में पैसों की दिक्कत बनी रहती है और आपको रोजमर्रा के खर्च पूरे करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन आपके सामने नई-नई समस्याएं आती रहती हैं और आप उनसे निजात पाने के उपाय भी करते हैं, लेकिन फिर भी आपको सफलता नहीं मिलती है तो आप ज्योतिष के उपायों का सहारा ले सकते हैं।;

Update: 2022-11-08 03:25 GMT

Jyotish Shastra: अगर आपके घर में पैसों की दिक्कत बनी रहती है और आपको रोजमर्रा के खर्च पूरे करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन आपके सामने नई-नई समस्याएं आती रहती हैं और आप उनसे निजात पाने के उपाय भी करते हैं, लेकिन फिर भी आपको सफलता नहीं मिलती है तो आप ज्योतिष के उपायों का सहारा ले सकते हैं। क्योंकि वैदिक ज्योतिष में आपको सभी जीवन में आने वाली सभी समस्याओं के उपाय मिल जाएंगे। इन उपायों का प्रयोग कर आप जीवन में बनी हुई धन की समस्या से तो मुक्ति प्राप्त कर ही लेंगे और साथ ही आपको माता महालक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद मिलेगा। तथा आपके जीवन में कभी भी फिर ऐसी स्थिति नहीं आएगी। तो आइए जानते हैं, धन की समस्या और मां महालक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में...

काफी मेहनत करने के बाद भी अगर आपकी जेब में पैसा नहीं टिकता है तो किसी भी पूर्णिमा या शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे पीपल के वृक्ष के पास जाकर उन्हें प्रणाम करें और विधिपूर्वक मां महालक्ष्मी का ध्यान करते हुए उसका पूजन करें। धूप-दीप जलाएं और जल अर्पित करें। इसके बाद मां लक्ष्मी जी के मंत्रों का एक माला कम से कम जाप करें।

वहीं माना जाता है कि, पूर्णिमा और शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का प्रात:काल में 10 बजे के आसपास पीपल वृक्ष पर फेरा लगता है और मां लक्ष्मी जी पीपल के वृक्ष पर इस दिन विराजमान रहती हैं। इसीलिए इस दिन मां लक्ष्मी जी का ध्यान करते हुए पीपल के वृक्ष की पूजा जरुर करें। इस दिन पीपल वृक्ष की पूजा करने से अनेक समस्याओं से मुक्ति पायी जाती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।) 

Tags:    

Similar News