Jyotish Shastra : वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने के लिए घर में लगाएं ऐसी तस्वीरें,जानें

  • मानव जीवन में तस्वीर का बहुत महत्व है ∣
  • तस्वीरों से अनेक प्रकार की तरंगे निकलती हैं जोकि व्यक्ति के मन को प्रभावित करती हैं।
;

Update: 2021-05-23 01:43 GMT

Jyotish Shastra : मानव जीवन में तस्वीर का बहुत महत्व है ∣अनेक व्यक्ति चित्रकला से आनंद अनुभव करते हैं तो कुछ लोग तस्वीर आदि देखकर आनंद का अनुभव करते हैं ∣ वहीं कुछ लोग किसी की याद में कुछ तस्वीर लगाते हैं। इन सभी तस्वीरों और तस्वीरों से कुछ प्रकार की तरंगें और ऊर्जा निकलती हैं, जिसका सीधा असर व्यक्ति के मन और मस्तिक पर पड़ता है ∣ शास्त्रों के मुताबिक, घर में तस्वीर लगाने से कई बार व्यक्ति की मनोकामनाएं भी पूर्ण हो जाती हैं ∣ तो आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार , कैसे तस्वीर लगाने से व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है।

ये भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2021 : गंगा दशहरा की व्रत कथा सुनने से होता है जीवात्मा का उद्धार

ज्योतिष के अनुसार, घर में जो तस्वीर लगाए जाते हैं वे कई तरह के तस्वीर होते हैं ∣ ये तस्वीर रंगीन होने के साथ सादे, बड़े और छोटे कई प्रकार के हो सकते हैं ∣ तस्वीरों से अलग-अलग तरंगे निकलती हैं ∣ जिनका सीधा प्रभाव व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है ∣ ये तस्वीर मन को अच्छा करने के साथ इसे खराब भी कर सकती हैं ∣ तस्वीरों से ना केवल मन को प्रभावित किया जा सकता है बल्कि मनोकामनाओं को भी पूरा किया जा सकता है ∣

वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने के लिए

घर में पूर्वी या उत्तरी दीवार पर संयुक्त परिवार या ज्वाइंट फैमिली का तस्वीर लगाने से घर में सुख-शांति तो बनी ही रहती है वहीं इन तस्वीरों से वैवाहिक जीवन भी खुशहाल हो जाता है ∣ घर में भूलकर भी इस तस्वीर को दक्षिणी दीवार पर कभी ना लगाएं, इसके अलावा, अलग-अलग रंगों के और फूलों के ढेर सारे तस्वीर भी आप अपने घर की दीवारों पर लगा सकते हैं ∣ इन तस्वीरों को लिविंग रूम या बैडरूम में लगाना बेहद शुभ माना जाता है ∣

शिक्षा में सफलता पाने के लिए

शिक्षा में सफलता और एकाग्रता के लिए भगवान गणेश का तस्वीर बेहद लाभकारी होता है ∣ इसके अलावा, उगते हुए सूरज का तस्वीर पढ़ने वाले स्थान पर लगाना अच्छा होता है ∣ विशेष एकाग्रता के लिए श्री यंत्र भी लगाया जा सकता है ∣ तस्वीर हमेशा स्पष्ट और रंगीन होना चाहिए ∣ अपने पढ़ाई के स्थान पर कार्टून और फिल्मी तस्वीर कभी ना लगाएं ∣ इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी, उगता हुआ सूरज या श्री यंत्र का एक ही तस्वीर लगाना आपके लिए बेहतर साबित होगा ∣

मनोकामना और भाग्य को बढ़ाने के लिए

घर में प्रेम बढ़ाने के लिए ड्राइंग रूम या मुख्य द्वार के आस-पास फूलों का या फिर पानी का तस्वीर भी लगा सकते हैं ∣ आर्थिक संपन्नता के लिए पूजा स्थान पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है ∣ संतान की प्राप्ति के लिए कमल के फूल का तस्वीर लगाएं, इसके अलावा गाय का तस्वीर बैडरूम में लगा सकते हैं ∣ अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम के स्थान पर उगते हुए सूरज का तस्वीर लगाएं ∣ हर तरह के कष्ट का नाश करने के लिए पूजा के स्थान पर भगवान शिव या भगवान श्री कृष्ण का तस्वीर आशीर्वाद की मुद्रा में लगाना बहुत अच्छा माना जाता है ∣

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News