Jyotish Shastra: पीपल में होता है देवी-देवताओं का वास, इसके पत्तों का ये उपाय करते ही होने लगता है चमत्कार
Jyotish Shastra: हिन्दू धर्म में बहुत से पेड़ों को पूजनीय स्थान प्राप्त है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी, पीपल, शमी आदि के पेड़ों में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। ऐसे ही पीपल के पेड़ से जुड़ी हुई कई मान्यताओं को भी ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। इससे जुड़े हुए कुछ उपायों को करने से व्यक्ति की धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।;
Jyotish Shastra: हिन्दू धर्म में बहुत से पेड़ों को पूजनीय स्थान प्राप्त है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी, पीपल, शमी आदि के पेड़ों में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। ऐसे ही पीपल के पेड़ से जुड़ी हुई कई मान्यताओं को भी ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। इससे जुड़े हुए कुछ उपायों को करने से व्यक्ति की धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है और कुछ उपाय करने से सभी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। तो आइए जानते हैं पीपल के जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Shakun Shastra : बेहद अशुभ होती हैं ये घटनाएं, देखते ही हो जाएं सावधान, वरना...
- पीपल के पेड़ से शनिवार या फिर मंगलवार के दिन एक पत्ता तोड़कर गंगाजल से धो लें और उसके बाद हल्दी या दही से उसके ऊपर अनामिका उंगली की मदद से ह्रीं लिखें। इसके बाद उसे दीपक दिखाएं और पत्ते को पर्स में रख लें। वहीं पुराने पत्तों को किसी पवित्र स्थान पर छोड़ दें। इस उपाय को हर शनिवार या मंगलवार दोहराने से जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और धन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलती है।
- पीपल के 11 पत्ते लेकर आप उसे साफ पानी से धो लें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, पत्ता कहीं से टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। अब आप इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध और चंदन मिलाकर श्रीराम का नाम लिखें। श्रीराम का नाम लिखते समय आप हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। इसके बाद इन पत्तों की एक माला बना लें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी को अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य सिद्ध होने लगेंगे।
- ऐसी मान्यता है कि, पीपल का पेड़ लगाने से आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और ना ही जीवन की अनेक समस्याओं का सामना होता है। पीपल के पेड़ को आप नियमित रुप से जल दें। जैसे-जैसे पीपल का पेड़ बड़ा होगा। वैसे-वैसे घर में सुख-समृद्धि आती है।
- शास्त्रों में पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की स्थापना करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। इस पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग की भी नियमित रुप से पूजा करने से जीवन में सभी समस्याओं का अंत हो जाता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)