Jyotish Shastra: अपने शत्रुओं को इस अचूक उपाय से करें परास्त, जानें...
Jyotish Shastra: जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, जिसमें से कुछ लोग तो अपने दुश्मनों की वजह से काफी तंग आ चुके होते हैं। ऐसे में उन्हें कुछ ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए। मान्यता है कि, इन उपायों को करने से व्यक्ति के दुश्मनों की संख्या में कमी आ जाएगी। इसके साथ ही इनके दुश्मन परास्त होंगे और उनके द्वारा रचा गया षडयंत्र स्वत: निष्क्रिय हो जाएगा।;
Jyotish Shastra: जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, जिसमें से कुछ लोग तो अपने दुश्मनों की वजह से काफी तंग आ चुके होते हैं। ऐसे में उन्हें कुछ ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए।
ये भी पढ़ें: Shakun Shastra : कौआ के दिख जाएं आपको अंडे तो हो सकती है आपकी बल्ले-बल्ले, जानें इससे जुड़े ये संकेत
मान्यता है कि, इन उपायों को करने से व्यक्ति के दुश्मनों की संख्या में कमी आ जाएगी। इसके साथ ही इनके दुश्मन परास्त होंगे और उनके द्वारा रचा गया षडयंत्र स्वत: निष्क्रिय हो जाएगा। ये उपाय तभी किए जाने चाहिए जब आप दुश्मनों से अजीज आ चुके हों। ये उपाय किसी दुर्भावना से पीड़ित होकर नहीं करना चाहिए। अन्यथा ये उपाय आपको भी भारी पड़ सकता है।
जब आप शत्रु या विरोधी से ज्यादा परेशान हो गए हों तो प्रतिदिन प्रात:काल जल में रोली मिलाकर सूरज को अर्घ्य दें और सुबह तथा शाम नृसिंह भगवान की उपासना करें। प्रत्येक बृहस्पतिवार उनको लाल फूल अर्पित करके दुश्मनों से बचाव के लिए प्रार्थना करें।
आपका दुश्मन यदि आपको अत्यधिक परेशान कर रहा है तो 21 दिन तक रोजाना भोजपत्र पर लाल चंदन से उस व्यक्ति का नाम लिखकर उसे शहद की डिब्बी में डूबोकर रखें। ऐसा करने पर पहले दिन से ही आपके शत्रु की सक्रियता कम हो जाएगी।
शत्रु को शांत करने के लिए 38 दाना काला उड़द की दाल और 40 दाने चावल को मिलाकर किसी गड्ढे में रख दें और उसके ऊपर नीबू निचोड़ दें। ऐसा करते समय लगातार अपने शत्रु का नाम लेते रहें और इस उपाय को लगातार कम से कम 11 दिन तक करें। इस उपाय से आपका शत्रु शांत हो जाएगा।
शत्रु को शांत करने के लिए आप नियमित रुप से प्रात:काल हनुमान जी को पूरी और बूंदी का भोग लगाएं और उन्हें लाल रंग का फूल चढ़ाएं। तथा नियमित रुप से बजरंग बाण का भी पाठ करें। इससे आपको जरुर लाभ मिलेगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)