Jyotish Shastra: ससुराल में अगर आप झेल रही हैं परेशानियां तो मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन जरुर करें ये उपाय और मंत्र जाप
Jyotish Shastra:कई बार महिलाओं और नवविवाहिताओं को ससुराल में अनेक प्रकार के दुख और संकटों का सामना करना पड़ता है। तथा कई प्रकार की अनचाही दिक्कतें उनके सामने सुरसा के मुख की तरह प्रतिदिन आती रहती हैं। वहीं उनके पति भी कई बार परेशानियों का कारण बन जाते हैं और दुख तकलीफ में अपनी पत्नी का साथ नहीं देते है। जिसके कारण महिलाएं और अधिक विवश हो जाती हैं। वहीं अगर आप भी ससुराल में संकटों का सामना करते-करते थक चुकीं हैं और आपको कोई रास्ता इन परेशानियों से निजात पाने का नहीं दिख रहा है तो आप मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन इनसे निजात पाने का उपाय कर सकती हैं। क्योंकि मार्गशीर्ष अमावस्या इस बार शनिवार के दिन पड़ रही है, इसीलिए इस शनिश्चरी अमावस्या भी कहा जाता है और वहीं इस दिन किए गए उपाय और मंत्र जाप बहुत शक्तिशाली और शुभ प्रभाव दिखाते हैं। तो आइए जानते हैं ससुराल में मिल रही परेशानियों से निजात पाने का उपाय और मंत्र और विधि के बारे में...
ससुराल में मिल रहे कष्ट से निजात पाने का उपाय
शास्त्रों के के अनुसार महर्षि अंगिरा ने कहा है कि सुहागन महिलाओं को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है और वे अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा झेल रही हैं तो मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या अथवा शनिश्चरी अमावस्या के दिन सुबह स्नान आदि क्रिया करके मां पार्वती का ध्यान करते हुए मन ही मन उन्हें प्रणाम करें और उसके बाद प्रार्थना करें कि " हे मां मैं अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि की वृद्धि हेतु आपका व्रत कर रही हूं " ऐसा संकल्प करने के बाद मां पार्वती को दंडवत प्रणाम करें और मां पार्वती के 11 मंत्रों का एक-एक माला जाप करें। ऐसा करने से आपके जीवन में चली आ रही परेशानियां स्वत: ही समाप्त हो जाएंगी और आपके जीवन में खुशियां बहार बनकर आएंगी।
मंत्र
- ॐ पार्वतये नमः
- ॐ हेमवत्ये नमः
- ॐ अम्बिकाय नमः
- ॐ गिरीश वल्लभाय नमः
- ॐ गंभीर नाभ्ये नमः
- ॐ अपर्नाये नमः
- ॐ महादेव्यै नमः
- ॐ कंठ गामिन्ये नमः
- ॐ क्षण मुखाये नमः
- ॐ लोक मोहिन्ये नमः
- ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः
मंत्रों के जप करने के बाद आप भगवान गणेश जी और कार्तिक जी को मन ही मन प्रणाम करें। तथा इसके बाद आप आठ बत्तियों वाला दीपक जलाएं और उस दीपक में इतना घी भर दें जोकि रात भर वह दीपक जलता रहे। तथा मार्गशीर्ष प्रतिपदा के दिन सूर्योदय की पहली किरण के साथ ही दीपक का विसर्जन कर दें। ऐसा करने से आपके जीवन से सारे कष्ट और परेशानियों का स्वत: ही निवारण हो जाएगा। खुशियां आपके आंगन में चहकेंगी। धन और समृद्धि की आपके पास कोई कमी नहीं रहेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)