Jyotish Shastra : सुखी जीवन के लिए करें सूर्यदेव का ये उपाय, धन और ऐश्वर्य में होगी वृद्धि

  • भगवान सूर्यदेव (Lord Surya) को इस भौतिक जगत की आत्मा माना जाता है।
  • कुंडली (Horoscope) में सूर्य के मजबूत होने पर व्यक्ति को आत्मबल, सम्मान, प्रसिद्धि, पिता से लाभ और राज्यसत्ता आदि सुख प्राप्त होते हैं।
;

Update: 2021-03-02 02:35 GMT

Jyotish Shastra : ज्योतिष (Jyotish) में भगवान सूर्यदेव (Lord Surya) को इस भौतिक जगत की आत्मा माना जाता है, इसलिए जब भी किसी गूढ़-आंतरिक, आधारभूत तथ्य का पुनरीक्षण अथवा उसका विचार किया जाएगा तो कुंडली में सूर्य की स्थिति से ही किया जाएगा। कुंडली में सूर्य का मजबूत स्थिति में होना आपके सुख और ऐश्वर्य को दर्शाता है। अगर आपकी कुंडली में सुर्य बलवान है तो आपको आत्मबल, सम्मान, प्रसिद्धि, पिता से लाभ और राज्यसत्ता आदि का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं दूसरी ओर अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो आपको अनेक प्रकार की हानियां हो सकती हैं और आपके जीवन में आत्मबल की कमी, अपमानित होना, बिना किसी कसूर के बदनामी, अविवेकी, अहंकार जनित जीवन जीना, अपने मौलिक अधिकारों का त्याग करना या अधिकार छीन लिए जाना और जॉब छूट जाना आदि परेशानियां अपना डेरा डाल सकती हैं जिससे आपका जीवन कष्टमय हो सकता है। सूर्य को कुंडली में मजबूत बनाने के लिए ज्योतिष में अनेक उपाय बताए गए हैं जिसके द्वारा आप अपने जीवन को परेशानियों और कष्टों से बचाकर सुखमय कर सकते हैं और सभी प्रकार के भौतिक सुखों को आप प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते कुंडली में सूर्य को मजबूत स्थिति में बनाए रखने के उपायों के बारे में जिससे आपका जीवन सुखद हो जाए।

Also Read : Jyotish Shastra : नौकरी के लिए 7 मंगलवार किसी भी हनुमान मंदिर में चढ़ा दे यह चीज, मिल सकती है Government Job

सुखी जीवन के उपाय (happy life Tips)

  1. प्रत्येक दिन सुबह-शाम थोड़ा-थोड़ा गुड़ का सेवन अवश्य करें।
  2. प्रतिदिन आप ताम्र पात्र से ही जल पिएं।
  3. रात्रि में जल्दी सोएं और सूर्योदय से पहले उठ जाएं। तथा नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर सूर्यदेव को प्रतिदिन अर्ध्य दें।
  4. प्रतिदिन आप आदित्य हृदयस्तोत्र का पाठ करने की कोशिश करें और उससे पहले भगवान गणेश जी की पूजा अवश्य करें।
  5. श्रीविष्णु सहस्त्रनाम का पाठ दिन में एक बार जरुर करें।
  6. किसी भी कार्य को करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें।
  7. सूर्य मंत्र का प्रतिदिन जप करें।

सूर्य मंत्र (Surya Mantra)

ॐ सूर्याय नमः

ॐ आदित्याय नमः

ॐ भास्कराय नमः

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News