Jyotish Shastra: ये लोग होते हैं बहुत स्वार्थी, चतुराई से करते हैं ढोंग

Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र में कोई भी गणना ग्रह-नक्षत्रों को देखकर ही की जाती है। इसी के आधार पर जन्म लेने वाले जातकों का हाव-भाव व्यवहार और जीवन में आने वाली कठिनाईयां और उतार-चढ़ाव आदि के बारे में आंकलन किया जाता है। सनातन धर्म में 12 राशियां होती हैं। इन्हीं राशियों में ही लोगों का व्यक्तित्व छिपा रहता है।;

Update: 2022-06-08 01:47 GMT

Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र में कोई भी गणना ग्रह-नक्षत्रों को देखकर ही की जाती है। इसी के आधार पर जन्म लेने वाले जातकों का हाव-भाव व्यवहार और जीवन में आने वाली कठिनाईयां और उतार-चढ़ाव आदि के बारे में आंकलन किया जाता है। सनातन धर्म में 12 राशियां होती हैं। इन्हीं राशियों में ही लोगों का व्यक्तित्व छिपा रहता है। ज्योतिष काल गणना के अनुसार, धरती पर जन्म लेने वाले जातकों की राशियां निर्धारित होती हैं। तत्पश्चात जातक के भविष्य का अनुमान लगाया जाता है। अलग-अलग राशियों में जन्म लेने वाले जातकों का व्यवहार अलग-अलग होता है। सभी जातकों का हाव-भाव चाल-चलन, रंग-रुप, नाक-नक्स आदि भिन्न होता है। जातकों की राशियों के जानकारों द्वारा इनके बारे में पूरी सत्यता के साथ बताया सकता है।

ये भी पढ़ें: Numerology: आपका मूलांक अगर ये है तो आपको विरासत में मिल सकती है अकूत संपत्ति

धनु राशि में जन्म लेने वाले जातक तीखें नाक-नक्स, चुस्त चाल-ढाल और आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं। इस राशि के जातकों में वाकपटुता अधिक होती है। ये लोग सरलता से किसी भी कार्य को कर लेते हैं। इनमें लोगों से मिलने-झुलने की जबरदरस्त क्षमता होती है। इसी क्षमता के आधार पर ये लोगों से अपना काम निकालने में सफल हो जाते हैं।

ये बचपन से ही अपने स्वार्थ के प्रति इतने जागरुक होते हैं कि, इन्हें लोगों का इस्तेमाल करना बहुत आसानी से आता है और ये सिर्फ चतुराई का ढोंग करते हैं। जबकि, इनका सीधासा मतलब होता है कि, किसी भी व्यक्ति विशेष से अपना काम कैसे निकाला जाए।

कन्या राशि में जन्म लेने वाले जातक अपने घर को सजाने में रुचि रखते हैं। ये लोग अपना पैसा खर्च करने में यकीन नहीं करते हैं, ये बहुत ही मितव्यी होते हैं। पैसा खर्च करने में इन्हें बहुत परेशानी होती है। ये बहुत ही कंजूस प्रकृति के लोग होते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News