Jyotish Shastra: तांत्रिक क्रिया का प्रभाव ऐसे करें नष्ट, वरना...
Jyotish Shastra:जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं कि, व्यक्ति का जीवन अव्यवस्थित हो जाता है और उसे कुछ समझ में नहीं आता है कि, उसके साथ इस समय क्या हो रहा है। इस समय तंत्र-मंत्र का प्रभाव, अनेक नकारात्मक शक्तियां, अन्य क्रियाएं और टोटके व्यक्ति को बहुत ही अधिक परेशान करते हैं।;
Jyotish Shastra:जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं कि, व्यक्ति का जीवन अव्यवस्थित हो जाता है और उसे कुछ समझ में नहीं आता है कि, उसके साथ इस समय क्या हो रहा है। इस समय तंत्र-मंत्र का प्रभाव, अनेक नकारात्मक शक्तियां, अन्य क्रियाएं और टोटके व्यक्ति को बहुत ही अधिक परेशान करते हैं। वहीं इन क्रिया का प्रभाव उस व्यक्ति के आपपास के वातावरण को भी प्रभावित कर देता है। तंत्र शास्त्र के अंतर्गत कई प्रकार की क्रियाएं की जाती हैं, इनको करने के लिए जिन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है, वो बहुत ही असाधारण होती हैं। इनका उपयोग और साधन हर कोई व्यक्ति भी नहीं कर सकता है, लेकिन इन तंत्र मंत्र को समाप्त करने के लिए कुछ उपायों को किया जाना आवश्यक होता है और इनको विधि विधान से करने पर आप प्रत्येक प्रकार की परेशानी से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं तांत्रिक क्रियाओं से छुटकारा पाने के कुछ अचूक उपायों के बारे में...
अगर आप किसी तांत्रिक क्रिया के कारण परेशानी में पड़ गए हैं और आपको उस परेशानी से बाहर निकलने का कोई मार्ग नहीं दिखाई दे रहा है तो आप काली हल्दी के नौ दाने बनाकर इन्हें किसी धागे में पिरों लीजिए और धूप-दीप, गूगल, लोहवान से उनका शुद्धिकरण करके उसे धारण करें। ऐसा करने से ग्रहों के दुष्प्रभाव भी समाप्त हो जाते हैं। वहीं टोटके और तांत्रिक क्रियाओं तथा नजर दोष का प्रभाव भी आपके ऊपर नहीं होगा।
प्रतिदिन अपने घर में शुद्ध होकर शांत चित से हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ करने से पहले शुद्ध होकर एक आसन बिछाकर बैठ जाएं और हनुमान जी का धूप-दीप से पूजन करें। इसके बाद उन्हें प्रसाद अर्पण करें और उसके बाद आप हनुमान चालीसा का पाठ करें।
किसी भी दिन शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर ऊँ महालक्ष्म्यै चर्तु महे विष्णु पत्नी तन्नों देवी प्रचोदयात मंत्र का जाप करें। वहीं इस मंत्र का प्रतिदिन दो माला जाप अवश्य करें। इसके बाद इन नारियलों को एक लाल वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रख दें और उसके अगले दिन किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें।
किसी दिन शुभ मुहूर्त में चार गोमती चक्र अपने घर लेकर आएं और इन्हें पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से सात बार वार कर किसी चौराहे पर रख दें और बिना पीछे देखे घर वापस आ जाएं। ऐसा करने से भी आपके ऊपर किसी तांत्रिक क्रिया और टोटके का प्रभाव नहीं रहता है और आपके जीवन में मंगल ही मंगल होता रहता है।
शनिवार के दिन पीपल के पांच और आठ पान के पत्ते डंडीदार ले लें और लाल रंग के धागे से उनकी माला बना लें। इसके बाद इसे आप मकान-दुकान और ऑफिस के मैनगेट या पूर्व दिशा में बांध दें। ऐसा करने से कोई भी तांत्रिक क्रिया और टोटके का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)