Jyotish Shastra: शीघ्र विवाह योग बनाने के लिए आज से ही करें इस मंत्र का जाप, मनवांछित वर-कन्या से होगा ब्याह
Jyotish Shastra: विवाह जीवन का एक ऐसा मोड़ होता है जिसके अभाव में व्यक्ति अधूरा रहता है। लेकिन विवाह हर व्यक्ति की किस्मत में नहीं होता। लेकिन इसके ज्योतिषीय पहलू पर चर्चा करना भी जरूरी है। जिस देश में विवाह को धार्मिक संस्कार मानकर विवाह पूर्व कुंडली मिलान को जरूरी माना गया हो वहां अविवाहितों की संख्या बढऩे के ज्योतिषीय कारण व समाधान पर चर्चा निहायत जरूरी होती है और ज्योतिषशास्त्र अनुसार कुछ मंत्र जाप और उपाय करके भी आपकी कुंडली में शीघ्र विवाह के योग बन सकते हैं।;
Jyotish Shastra: विवाह जीवन का एक ऐसा मोड़ होता है जिसके अभाव में व्यक्ति अधूरा रहता है। लेकिन विवाह हर व्यक्ति की किस्मत में नहीं होता। लेकिन इसके ज्योतिषीय पहलू पर चर्चा करना भी जरूरी है। जिस देश में विवाह को धार्मिक संस्कार मानकर विवाह पूर्व कुंडली मिलान को जरूरी माना गया हो वहां अविवाहितों की संख्या बढऩे के ज्योतिषीय कारण व समाधान पर चर्चा निहायत जरूरी होती है और ज्योतिषशास्त्र अनुसार कुछ मंत्र जाप और उपाय करके भी आपकी कुंडली में शीघ्र विवाह के योग बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं विवाह बाधा दूर करने के आसान मंत्र और अनुभूत उपाय के बारे में...
ये भी पढ़ें: Holi 2022: होली कब है, आज ही नोट कर लें होलिका पूजा का ये शुभ मुहूर्त
कन्या करें कात्यायनी मंत्र का पाठ
जिस कन्या के विवाह में लगातार बाधा आ रही हो तो उस कन्या को देवी कात्यायनी मंत्र का जाप रोज 108 बार करना चाहिए।
कात्यायनी मंत्र
ओम् कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी। नन्द गोप सुतं देवी पतिं मे कुरुते नम:।।
कन्या करें बृहस्पति की पूजा
कन्या की कुंडली में विवाह सुख के कारक ग्रह बृहस्पति हैं। शीघ्र विवाह के लिए बृहस्पति का मंत्र जाप, दान, व्रत, पूजादि से विशेष लाभ होता है। बृहस्पति का दिन गुरुवार है और केले का पौधा इन्हें प्रिय है। बृहस्पति का रंग पीला है। शीघ्र विवाह और वैवाहिक सुख के लिए कन्या को बृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र धारण करने चाहिए, केले की पूजा करनी चाहिए और यदि संभव हो तो व्रत भी रखना चाहिए। केले का सेवन बृहस्पतिवार को नहीं करना चाहिए। बृहस्पति मंत्र ओम् बृं बृहस्पति नम: का पाठ करने से लाभ होता है।
पुरुष करें यह मंत्र पाठ
पुरुष जातक को शीघ्र विवाह के लिए दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए।
पत्नी मनोरमां देहि मनोवृतानुसारिणीं, तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।
श्री कृष्ण के मंत्र का जाप
ऐसे लड़के जिनका विवाह नहीं हो रहा हो या वे जिससे प्रेम करते हैं उससे प्रेम विवाह में लगातार विलंब हो रहा हो, उन्हें शीघ्र मनपसंद विवाह के लिए श्रीकृष्ण के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए.
ॐ क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)