Jyotish Shastra : गुरुवार के दिन एक चुटकी हल्दी खोल सकती है आपकी किस्मत के दरवाजे, जानें कैसे...

Update: 2021-09-02 03:30 GMT

Jyotish Shastra : गुरुवार का दिन जहां बृहस्पतिदेव का दिन माना जाता है, वहीं यह दिन भगवान श्रीहरि को भी समर्पित है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, यदि श्रीहरि की कृपा पानी हो तो गुरुवार के दिन पूजा-अर्चना जरुर करना चाहिए। ऐसा करने से जातक के जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता है। क्योंकि श्रीहरि को पालनहार कहा जाता है। हमारे शास्त्रों में गुरुवार के दिन के लिए कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करके भगवान श्रीहरि और बृहस्पतिदेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं गुरुवार के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में जिससे आप मनोवांछित फल प्राप्त कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य को भोग सकें।

ये भी पढ़ें : Gochar 2021 : सितंबर माह में बदलेगी पांच ग्रहों की चाल, जानें क्या होगा इनका प्रभाव

गुरुवार के दिन आप सुबह जल्दी उठें और नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर स्नान करें। स्नान के पानी में चुटकी भर हल्दी जरुर डाल लें और इसके बाद बृहस्पतिदेव की पूजा करें। स्नान के पानी में हल्दी डालने से हमारे जीवन में आने वाली सभी परेशानियां और बाधाएं दूर हो जाती हैं। साथ ही इस दिन बृहस्पतिदेव की कथा जरुर सुनें। ध्यान रखें कि, बृहस्पतिदेव की कथा पढ़ने और सुनने से पूर्व पुस्तक के ऊपर पीले रंग के फूल अवश्य रखें और धूप-दीप पुस्तक को जरुर दिखाना चाहिए। तथा पूरी श्रृद्धा से 'ऊँ बृं बृंहस्पतये नम:' मंत्र का कम से कम 11 बार जाप जरुर करना चाहिए। ऐसा करने से बृहस्पतिदेव हमारे घर में धन आने के सभी मार्गों को खोल देते हैं और हमारी शिक्षा, करियर, नौकरी आदि की समस्याओं को दूर कर देते हैं।

ऐसा करने से कारोबार में वृद्धि होती है और नौकरी मिलना शुरु हो जाती हैं। इसके साथ ही गुरुवार के दिन जब आप बृहस्पतिदेव की पूजा करें तो केले के पौधे की पूजा जरुर करें। साथ ही केले के वृक्ष में जल और पीले फूल अर्पित करें। वहीं अगर आपके विवाह होने में अड़चन आ रही है तो गुरुवार व्रत का आप संकल्प लें और व्रत करें।

वहीं अगर आपको धन वृद्धि करने में कोई परेशानी आ रही है या आगे बढ़ने में कोई परेशानी आ रही है और कोई व्यक्ति आपको आगे बढ़ने से रोक रहा है तो आपको गुरुवार का व्रत अवश्य रखना चाहिए। तथा इसके बाद आपको कम से कम 11 गुरुवार तक लगातार व्रत रखना चाहिए और इसे बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। इस दौरान आपको पीले रंग के वस्त्र पहनना चाहिए। भोजन में पीली चीजों को सेवन करना चाहिए।

अगर आपके लिए संभव हो तो गुरुवार के दिन केले का दान जरुर करें। क्योंकि गुरुवार के दिन केले का दान करने से सात जन्मों की दरिद्रता का नाश हो जाता है और मां ल्क्ष्मी आपके घर में आकर के वास करने लगती हैं। तथा व्रती को हर प्रकार का धन-वैभव प्रदान करती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि, गुरुवार के दिन केले का दान करना शुभ माना जाता है, परन्तु इस दिन आपको केला का सेवन नहीं करना है। ऐसा करने से आपके जीवन की सारी दिक्कतें समाप्त हो जाती हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News