Surya Grahan पर काल सर्प और पितृ दोष होंगे दूर, इस दिन करें ये उपाय
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का दूसरा महीना वैशाख माह चल रहा है। कल यानी 20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को वैशाख अमावस्या और शनि जयंती, दोनों एक साथ पड़ रही है। यदि आप पितृ दोष (Pitar dosh) और कालसर्प दोष (kalsharp dosh) के प्रभाव में हैं तो इस दिन करें ये खास उपाय...;
Surya Grahan 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार साल का दूसरा माह चल रहा है। इसी के साथ कल साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है। वैशाख माह के अमावस्या तिथि यानी 20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को शनि जयंती पड़ रही है। इसके कारण यह दिन बेहद ही शुभ होने वाला है। ऐसे में यदि आप पितृ दोष (Pitar dosh) और काल सर्प दोष (kalsharp dosh) को दूर कर तुरंत लाभ पाना चाहते हैं, तो ये खास उपाय करें।
कल गुरुवार को इस साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने वाला है। यह ग्रहण कल सुबह (morning) के 7 बजकर 4 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।
जानें इसके खास उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पितरों का श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करने से कुंडली में मौजूद पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है।
वहीं, दूसरी ओर यदि आप कालसर्प दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इस दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें। इसके साथ ही भगवान शिव को दूध अर्पित कर मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से कालसर्प (kalsarp dosh) दोष दूर हो जाता है।
ऐसी मान्यता है कि वैशाख अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना शुभ होता है। इसके साथ ही बरगद के पेड़ के नीचे घी के दीये जलाने से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं।
इस दिन खास तौर पर शनि देव को इन रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद ,कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण और पिप्पलाद दस नामों का उच्चारण करें। ऐसा करने से आपका ग्रह दोष दूर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 20 अप्रैल को लगेगा साल का पहला ग्रहण, देश में नहीं होगा असर
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।