Kamika Ekadashi 2021: कामिका एकादशी व्रत और पारण की तिथि, पूजाविधि, जानिए...
Kamika Ekadashi 2021: कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi date) साल 2021 में कब है। कामिका एकादशी की पूजा (Kamika Ekadashi pujavidhi) करने की विधि क्या है। कामिका एकादशी का शुभ मुहूर्त (Kamika Ekadashi shubh muhurt) क्या है। और एकादशी तिथि कब शुरू हो रही है तथा एकादशी तिथि कब समाप्त हो रही है।;
Kamika Ekadashi 2021: कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) को पवित्रा एकादशी (Pavitra ekadashi) भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के उपेंद्र स्वरूप की पूजा की जाती है। इस एकादशी के व्रत को करने से पूर्व जन्म की बाधाएं दूर हो जाती हैं। और जीवन में सुख-समृद्धि आती है और हजार गुना गोदान के समान पुण्य प्राप्त होता है। और इस व्रत को करने से पितृ भी प्रसन्न होते हैं।
कामिका एकादशी की पूजा विधि
कामिका एकादशी के दिन प्रात:काल स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लें। और भगवान विष्णु की पूजा प्रारंभ करें। पूजन करने के लिए भगवान विष्णु को फल, फूल, तिल, दूध, पंचामृत आदि अर्पित करें। और भगवान विष्णु के नाम का स्मरण करें। एवं भजन-कीर्तन करें। और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें। एकादशी के अगले दिन यानि द्वादशी तिथि को ब्राह्मण को भोजन और दक्षिणा देकर विदा करें। इसके पश्चात ही भोजन ग्रहण करें।
कामिका एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त
04 अगस्त 2021, दिन बुधवार
कामिका एकादशी पारण मुहूर्त
05 अगस्त 2021, दिन गुरुवार
व्रत पारण की अवधि
प्रात: 05:44 बजे से 08:25 बजे तक
व्रत पारण की अवधि
2 घंटे 41 मिनट
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)