Karwa Chauth 2020 : जानिए करवा चौथ पर कैसे तैयार करें पूजा की थाली, इन चीजों को रखना माना जाता है सबसे ज्यादा खास

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ का पर्व 4 नवंबर 2020 (Karwa Chauth Festival 4 November 2020) को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चौथ माता की पूजा ( Chauth Mata Ki Puja) करती हैं। लेकिन करवा चौथ में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है करवा चौथ पूजा की थाली तो चलिए जानते हैं कैसे सजाएं करवा चौथ की पूजन थाली।;

Update: 2020-10-28 05:43 GMT

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) महिलाएं निर्जल रखकर अपने पति की दीर्घायु की प्रार्थना करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि करवा चौथ की पूजा थाली (Karwa Chauth Puja Ki Thali) में आपको क्या- क्या रखना चाहिए और किन चीजों को रखने से बचना चाहिए अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें करवा चौथ की पूजा थाली।

करवा चौथ पूजन थाली (Karwa Chauth Pujan Thali)

करवा चौथ के दिन एक नई एक स्टील या पीतल की थाली लें। उसके बीच में कुमकुम के घोल से स्वास्तिक का निशान बनाएं और उसके चारों और बिंदू लगाएं। इसके बाद उसके ऊपर पान की पत्ती रखें और उसके ऊपर कुछ चावलों को पीला रंग करके डालें। इसके बाद एक घी का दीपक लें और उसमें दो बाती रखें। इसके बाद दीपक को प्रज्वलित करें। दीपक जलाने का अर्थ होता है साक्षी पूजा। इसका मतलब है कि अग्नि देव इस पूजा के साक्षी हैं।

इसके बाद एक नारियल लें और उसे मौली से लपेटें। इसके बाद उस नारियल को पूजा की थाली में रखें। इसके बाद एक मिट्टी का करवा लेकर उस पर सफेद चंदन से स्वास्तिक बनाएं। इसके बाद उस पर कुमकुम लगाएं और कलावा भी बांधें और उसे भी पूजा की थाली में रखें। इसके बाद उस करवें में जल भरें।इसके बाद करवे को ढक्कन से ढंक दें और उसके ऊपर अपनी श्रद्धा के अनुसार दक्षिणा रखें। करवा रखने के बाद थाली में दूध से बनी मिठाई और मीठे पुए भी रखें।

मिठाई के बाद थाली में फल रखें।इसके बाद एक दूसरी थाली लें या आपकी उसी थाली में जगह है तो आप उसमें पांच तरह के मेवे, पांच सुपारी,चुनरी, एक लाल रंग का रूमाल, लाल चूडियां, बिछुआ,सिंदूर, कुमकुम, हल्दी, अक्षत, इत्र,सभी श्रृंगार का सामान थाली में रखें और इसके बाद दो रक्षासूत्र लें और पूजा की थाली में रखें। इसके बाद दो पान, सुपारी और लौंग बंद करके पूजा की थाली में रखें। यह सभी सामान रखने के बाद पूजा की थाली में लाल पुष्प भी रखें।


Tags:    

Similar News