Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ पर गर्भवती महिलाएं इस विधि से रखें व्रत, गर्भ में पल रहे शिशु को नहीं होगा कोई नुकसान
Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ 4 नवबंर 2020 (Karwa Chauth 4 November 2020) को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागन महिलाएं निर्जल व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं। लेकिन कई बार गर्भवास्था में उनके सामने यह परेशानी होती है कि वह करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Fast) किस प्रकार से करें। ऐसे में हम आपको ऐसी विधि बताएंगे। जिससे आपका करवा चौथ का व्रत भी पूर्ण हो जाएगा और आपके गर्भ में पल रहे शिशु को भी कोई परेशानी नहीं होगी।;
Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) सुहागन महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन जो सुहागन महिलाएं गर्भवती (Pregnant Women) होती हैं उनके सामने यह समस्या होती है कि वह करवा चौथ का व्रत किस प्रकार से करें। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप करवा चौथ का व्रत किस प्रकार से करें। जिससे आपके गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो।
गर्भवती महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत के नियम (Garbhwati Mahilo Ke Liye Karwa Chauth Vrat Ke Niyam )
1. अगर आप गर्भवती हैं और आपके यहां सरगी खाने का रिवाज है तो आप सूर्योदय से पहले उठकर सरगी खां लें। जिससे आपको सारा दिन ऊर्जा प्राप्त हो सके और आपके होने वाले बच्चे पर भी इसका कोई बुरा असर न पड़े।
2.करवा चौथ के दिन सरगी में आपको नमक या मीठी चीजें ज्यादा नहीं खानी चाहिए। क्योंकि नमकीन और मीठी चीजें खाने से प्यास अधिक लगती है और करवा चौथ के व्रत में पूजा के बाद ही पानी पिया जाता है।
3. करवा चौथ के दिन आपको सूर्योदय से पहले नारियल पानी अवश्य पीना चाहिए क्योंकि नारियल पानी पीने से आपके शरीर में पानी में कमीं नही होगी।
4. करवा चौथ के दिन हो सके तो आप दिन में सो जाएं। इससे आपको अत्याधिक थकान महसूस नही होगी और न हीं आपके होने वाले बच्चे पर इसका कोई बुरा असर पड़ेगा।
5. करवा चौथ के दिन आपको ज्यादा बोलने और ज्यादा चलने से बचें। क्योंकि ऐसा करने से आप ज्यादा थक सकती हैं। जिससे आपके होने वाले बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है।
6. करवा चौथ के दिन आपको ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए। क्योंकि अत्याधिक तनाव लेने से आपके बच्चे पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
7.अगर आपकी कोई दवाई चल रही है तो आप करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले दवाई ले लें और दिन के समय दवाई बिल्कुल भी न लें। इसके बाद रात के समय व्रत खोलने के बाद दवाई ले लें।
8. करवा चौथ के दिन शाम के समय कहानी सुनने के बाद आप चाहें तो फलाहार कर सकती हैं। फलाहार करने से आपके व्रत खंडित भी नही होगा और न हीं आपके होने वाले बच्चे पर इसका कोई बुरा असर पड़ेगा।
9. करवा चौथ के दिन आपको शाम के चंद्रमा पूजन के बाद एक साथ बहुत सारा पानी नही पीना चाहिए। क्योंकि इससे आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए थोड़ी- थोड़ी मात्रा में पानी पिएं।
10. करवा चौथ के दिन आपको व्रत खोलने के बाद ज्यादा खाना नहीं खाना चाहिए। क्योंकि ज्यादा खाना खाने से आपको ऐसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए थोड़ी- थोड़ी देर में खाना खाएं।