Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर करें ये अचूक टोटके, पति कभी नहीं छोड़ेगा आपका साथ
Karwa Chauth 2022: अगर पति-पत्नी में बहुत ही लड़ाई-झगड़ा होता है, अगर पति-पत्नी की बातें बिलकुल नहीं सुनता तो उसके लिए करवा चौथ पर कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं, जिनको करने के बाद जरुर आपको फायदा हो सकता है और आपका पति आपके ही चारों ओर मडराता हुआ नजर आएगा।;
Karwa Chauth 2022: अगर पति-पत्नी में बहुत ही लड़ाई-झगड़ा होता है, अगर पति-पत्नी की बातें बिलकुल नहीं सुनता तो उसके लिए करवा चौथ पर कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं, जिनको करने के बाद जरुर आपको फायदा हो सकता है और आपका पति आपके ही चारों ओर मडराता हुआ नजर आएगा। लेकिन ध्यान रखें कि, जो जो भी उपाय करवा चौथ के दिन करें, उसे बहुत ही गुप्त तरीके से करें, किसी को बताकर या दिखाकर बिलकुल भी ना करें। वहीं घर के किसी भी सदस्य को इन उपायों के बारे में बिलकुल भी पता नहीं लगना चाहिए। इसीलिए करवा चौथ के उपायों को बहुत ही ध्यान से करें।
करवा चौथ के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद सरगी आदि खाने के बाद पूजा-पाठ आदि के बाद पूरे दिन निराहार और निर्जला व्रत करती हैं। वहीं आप सुबह जब स्नान आदि कर लें तो पूजा-पाठ के दौरान पूरे दिन दो इलायची बांधकर अपने शरीर से टच करके रख लें, वहीं रात्रि में चंद्रमा के दर्शन के दौरान अर्घ्य देकर इलायची को अपने हाथों में लें और चंद्रमा की ओर हाथ में इलायची लेकर मन ही मन चंद्रमा से प्रार्थना करें कि, मेरे पति और मेरे बीच प्रेम और विश्वास का अटूट बंधन जीवन पर्यंत बना रहें। मेरे पति जोकि मेरी बातें नहीं सुनते हैं, वो आज के बाद मेरी हर बात सुनें। ऐसा करने के बाद उन इलायची को किसी डिब्बे आदि में रख दें और इसके अगले दिन से उन इलायची को चाय में डालकर केवल अपने पति को खिला दें। ऐसा करने से आपके पति आपकी बातें मानना शुरू कर देंगे और साथ ही आपकी हर बात मानेंगे और उन्हें फॉलो भी करेंगे।
वहीं करवा चौथ के दिन आपको हाथों में मेहंदी लगवाते समय अपने पति का नाम भी दोनों हाथों में मेहंदी से लिख लेना चाहिए। वहीं इस बात का ध्यान रखें कि, जैसे आप अपने पति से अपनी हर बात मनवाना चाहती हैं, वैसे ही आप भी उनकी हर बात का सम्मान करना शुरू करें और उनकी हर जरुरत का ध्यान रखें। क्योंकि जब किसी गाड़ी के दोनों पहिए समान गति से और समान दूरी तक साथ चलते हैं तो उस गाड़ी के इंजन पर कम लोड पड़ता है और गाड़ी की हालत ठीक बनी रहती है। ऐसे ही वैवाहिक जीवन में जब आप अपनी पति की सभी बातों और जरुरतों का ध्यान रखेंगी तो आपको भी उनका प्रेम मिलेगा और आप लोग जीवन पर्यंत एक-दूसरे से कभी जुदा नहीं होंगे।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)