अगले महीने से बंद हो जाएगा शादी-विवाह जैसे अन्य मांगलिक कार्य, जानें दोबारा कब होगी शुरू
Kharmas 2023: अब कुछ ही दिन में खरमास का महीना शुरू होने वाला है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह में शुभ मांगलिक कार्य जैसे कोई भी कार्य नहीं हो सकते हैं। आइए जानते हैं खरमास कब से शुरू होने वाला है और कब तक रहेगा।;
Kharmas 2023: सनातन धर्म में शुभ और अशुभ तिथियों का बहुत ही अधिक महत्व होता है। कोई भी जातक किसी शुभ कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखता है, ताकी कोई अपशकुन न हो, या फिर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। साल 2023 में अब अगले 4 महीनों तक कोई भी मांगलिक कार्य जैसे शादी, विवाह, मुंडन, उपनयन संस्कार आदि नहीं होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास आते ही अशुद्धारंभ की शुरुआत हो जाती है। इस चार माह को महामास या खरमास भी कहते हैं।
ये भी पढ़ें- Kharmas 2023: आज से खरमास, जानें कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्यक्रम, भूलकर भी न करें ये 5 काम
ज्योतिषियों के अनुसार, श्रावण मास के आते ही अशुद्धरांभ की शुरुआत हो जाती है। इसके साथ ही सारे मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं। यही नहीं श्रावण के बाद अश्विन और कार्तिक माह का आधा महीना तक कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है। इस माह में शादी-विवाह, यज्ञोपवीत और मुंडन जैसे अन्य मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है।
ये भी पढ़ें- खरमास शुरू: अब अगले 46 दिनों तक रहेगी शुभ कामों पर रोक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कोई भी मांगलिक कार्य 16 नवंबर से 17 दिसंबर तक की शुभ तिथि में तय की गई है। इसके बीच में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। वहीं 14 जनवरी के बाद मांगलिक कार्य आरंभ हो होता है और 14 मार्च के बाद बंद हो जाता है। पंचांग के अनुसार, 14 अप्रैल और 17 जुलाई के बीच कोई भी मांगलिक कार्य हो सकता है।
ये भी पढ़ें- 14 अप्रैल को खत्म होंगे खरमास: अभी लगी रहेगी विवाहों पर रोक, 29 को गुरु का उदय के बाद शुरू होगी शादियां
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।