Khatushyam Temple: खाटूश्याम मंदिर को नए लूक देने को लेकर तैयारी तेज, जानें कैसा होगा नया डिजाइन

Khatushyam Temple: श्याम बाबा के दर्शन की राह और सुगम बनाने के लिए श्यमा बाबा का मंदिर भी नए लुक में नजर आएगा। इस मंदिर को नया लुक देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही इस मंदिर परिसर को भूकंपरोधी बनाने के लिए तह में कोटा स्टोन भी लगाया जाएगा।;

Update: 2023-09-02 09:57 GMT

Khatushyam Temple: बाबा श्याम भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। श्याम बाबा के दर्शन की राह और सुगम बनाने के लिए श्यमा बाबा का मंदिर भी नए लुक में नजर आएगा। इस मंदिर को नया लुक देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर कमेटी के की मानें तो 3.5 लाख स्क्वायर फीट में मकराना के सफेद संगमरमर से श्याम मंदिर को नया रूप देने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही इस मंदिर परिसर को भूकंपरोधी बनाने के लिए तह में कोटा स्टोन भी लगाया जाएगा। आइये इस मंदिर के बारे में जानते हैं।

इस मंदिर को तराशने में लगे हुए हैं 12 शिल्पकार

इस खाटूश्याम की मंदिर को 12 शिल्पकार द्वारा पत्थरों को तराशने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस श्याम मंदिर को नया और अद्भुत लुक देने में करीब 10 साल का समय लगेगा। वहीं, इस मंदिर के डिजाइन के लिए और भी कारीगर लगाने की योजना बनाई जा रही है। इस मंदिर को नया लुक देने के लिए बहुत दिनों से इस विषय पर चर्चा की जा रही थी। अब भक्तों की राह को आसान बनाने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से नया लुक देने की काम की जा रही है।

ये भी पढ़ें... इन राशियों पर बना रहता है भगवान कृष्ण का आशीर्वाद 

इस तरह से होगी मंदिर की बनावट

बताया जा रहा है कि मंदिर की बनावट नागर शैली के रूप में होगी। यह शैली उत्तर भारत की स्थापत्य कला की शैली है। इसके साथ ही नागर शैली में मुख्य भूमि आयताकार होती है। साथ ही इसके बीच और दोनों ओर विमान होता है। साथ ही इस मंदिर के ऊपर शिखर भी बनाया जाएगा।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News