किस्मत बदल देगा ये छत्ता, धन प्राप्ति के लिए जानें कैसे करें प्रयोग
मधुमक्खी को भ्रामरी के नाम से जाना जाता है। वहीं हमारे हिन्दू धर्म में भ्रामरी पूजनीय माता है और भ्रामरी माता के द्वारा पौराणिक काल में एक दैत्य का नाश भी हुआ है। कहा जाता है कि भ्रामरी माता ने जनकल्याण के लिए दैत्य का संहार किया था।;
मधुमक्खी को भ्रामरी के नाम से जाना जाता है। वहीं हमारे हिन्दू धर्म में भ्रामरी पूजनीय माता है और भ्रामरी माता के द्वारा पौराणिक काल में एक दैत्य का नाश भी हुआ है। कहा जाता है कि भ्रामरी माता ने जनकल्याण के लिए दैत्य का संहार किया था। तो वहीं मधुमक्खी भी भ्रामरी माता का रुप ही होने के कारण इसके अंदर बहुत ही ज्यादा चमत्कारी गुण होते हैं। इसका जो मोम होता है, उसमें बहुत ज्यादा चमत्कारी शक्तियां होती हैं और ये आपकी सात जन्मों की गरीबी को भी मिटा सकता है। तथा आपके सारे मनोरथ को भ्रामरी पूर्ण कर सकती है। तो आइए जानते हैं मधुमक्खी के चमत्कारी उपाय के बारे में...
ये भी पढ़ें: Holashtak 2022: होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या ना करें, एक क्लिक में जानें शुभ और वर्जित काम
अगर आपको मधुमक्खी का छत्ता कहीं मिल जाता है तो आप उस छत्ते को अपने घर ले आएं और उसे धूप में सूखा दें। इसके बाद आप इसका पिण्ड बना लें और इस पिण्ड को अपने घर में पूजास्थल पर स्थापित कर लें। वहीं जब तक ये पिण्ड आपके घर में रहेगा आपके घर में तब तक धन खत्म नहीं होगा। ये पिण्ड धन बरकत कराने का काम करता है। बस केवल आप इसे प्रतिदिन गंगाजल से स्नान कराने का काम करते रहें।
वहीं आप भ्रामरी का छत्ता अर्थात मधुमक्खी का छत्ता धूप में सूखाकर और उसे लाल कपड़े में बांधकर धन पेटी में रखने से घर में धन की बरकत होती है। इसे ताबीज बनाकर के पहनने से कार्य में प्रगति होती है और कार्य में सफलता मिलती है। वहीं अगर आपको किसी भी कार्य में असफलता ही हासिल हो रही है तो आप इसे ताबीज में भरकर जरुर अपने गले में धारण करें। ऐसा करने से हमें देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है।
वहीं मधुमक्खी के मोम का धुंआ घर में दिखाने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और भूत प्रेत आदि बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। तथा घर फिर से पवित्र हो जाता है।
वहीं इसके छोटे-छोटे पिण्ड बनाकर कार्यस्थल पर रखने से, आलमारी और पूजन स्थान पर रखने से हर कार्य में प्रगति में होती है और धन लाभ होता है।
मधुमक्खी के मोम की माला बनाकर भी अपने गले में पहन सकते हैं। वहीं जो व्यक्ति गले में ऐसी माला धारण करता है उस व्यक्ति को अष्ट सिद्धियां प्राप्त होती हैं।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।