जानें घर की किस दिशा में लगाएं हनुमान जी की ये फोटो, हर संकट होगा दूर

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी के कई रूप हैं। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी के हर एक रूप की तस्वीर को घर की अलग-अलग दिशा में लगाने से वास्तु दोष दूर हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि घर की किस दिशा में हनुमान जी की कौन सी फोटो लगानी चाहिए।;

Update: 2023-05-16 09:25 GMT

Vastu Tips: पौराणिक कथाओं के अनुसार, बजरंग बली अजर-अमर हैं। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी हर युग में विराजमान हैं। जो जातक हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और भक्ति करता है, उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं। शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी की पूजा के लिए सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शनिवार का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है। जो जातक इन दिनों में पूजा-अर्चना करता है, उसकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाते हैं। कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रह दोष, वास्तु दोष है, तो ऐसे में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होने लगता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी के कई रूप हैं। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी के हर एक रूप की तस्वीर को घर की अलग-अलग दिशा में लगाने से वास्तु दोष दूर हो जाता है। तो आइए आज इस खबर में जानते हैं कि आखिरकार घर की किस दिशा में हनुमान जी का कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- घर में क्यों किया जाता है सुंदरकांड का पाठ, जानें महत्व और सही तरीका

पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर


शास्त्रों के अनुसार, कहा जाता है कि जिस घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर होती है, उस घर में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी के पंचमुखी तस्वीर लगाने से घर पर मां लक्ष्मी की बनी रहती है। इसके साथ ही घर से सारे नकारात्मक ऊर्जा दूर भी हो जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होते रहता है।

घर के दक्षिण दिशा में लगाएं हनुमान जी की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी की फोटो को हमेशा घर के दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि दक्षिण दिशा में हनुमान जी की फोटो लगाने से उनका प्रभाव अधिक हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि घर से सारे नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव कम होने लगता है। वास्तु शास्त्र में ये भी कहा गया है कि घर के अपवित्र स्थान, सीढ़ियों के नीचे, किचन में कभी भी भूलकर हनुमान जी की फोटो नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से हमेशा बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें- मंगलवार के दिन करें ये अचूक उपाय, सारी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति

लाल रंग के हनुमान जी तस्वीर


ऐसा कहा जाता है कि घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की लाल रंग की बैठी हुई तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव कम होने लगता है। ऐसी मान्यता है कि लाल रंग की फोटो लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। शास्त्रों के अनुसार, अगर किसी जातक को अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी को पूरा करने के लिए हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा-पाठ करनी चाहिए।

भगवान राम के चरणों में बैठे हनुमान जी की फोटो


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राम दरबार में राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी का चित्र घर की गेस्ट रूम में लगाने चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम, विश्वास, स्नेह और एकता बनी रहती है।

पर्वत उठाए हनुमान जी की फोटो


वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पर्वत उठाए हनुमान जी की तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों में साहस और आत्मविश्वास बढ़ जाता है। इसके साथ ही किसी भी कार्य करने में साहस आता है।

ये भी पढ़ें- Sundarkand Paath: जीवन से सभी समस्याओं को दूर करने के लिए करें सुंदरकांड का पाठ

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News