पैरों की बनावट से भी जान सकते हैं लोगों का स्वभाव, ज्योतिष शास्त्र में बताई गई है इसकी तकनीक

दिन में व्यक्ति के ना जानें कितनी बार पैर गीले होते हैं। उन्हीं गीले पैरों से जो फुट प्रिंट जमीन पर छप जाए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उसी से व्यक्ति के स्वभाव और उसके भाग्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। तो आइए आप भी जाने फुट प्रिंट के अनुसार अपने और दूसरे लोगों के भाग्य और स्वभाव के बारे में जरुरी बातें।;

Update: 2020-10-10 09:09 GMT

दिन में व्यक्ति के ना जानें कितनी बार पैर गीले होते हैं। उन्हीं गीले पैरों से जो फुट प्रिंट जमीन पर छप जाए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उसकी से व्यक्ति के स्वभाव और उसके भाग्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। तो आइए आप भी जाने फुट प्रिंट के अनुसार अपने और दूसरे लोगों के भाग्य और स्वभाव के बारे में जरुरी बातें।

1. गीला पैर जमीन पर रखने पर जिन व्यक्तियों का पूरा पैर जमीन पर छप जाए, ऐसे लोग मन के साफ और ईमानदार होते हैं। इन लोगों की सोच अन्य लोगों से अलग हटकर होती है। ऐसे लोग पढ़ने-लिखने में अन्य लोगों से हटकर होते हैं। ऐसे लोग साधारण जीवन और उच्च विचार के धनी होते हैं। किन्तु अगर बात करें ऐसे लोगों में पाई जाने वाली कमियों की तो ऐसे लोग आलसी प्रवृति के होते हैं। प्रत्येक कार्य को आज कर लेंगे, कल कर लेंगे पर ही टालते रहते हैं। और इसी कारण इनका भाग्य इनका साथ नहीं देता है। ऐसे लोगों की जीवन शैली में भी आपको परफैक्टनेस देखने को नहीं मिलती है। ऐसे लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। जो सोच लेते ही वहीं कार्य करते हैं। दूसरा व्यक्ति कितना ही कुछ बोल दे किन्तु ये लोग करेंगे वहीं जो इनका मन करता है। किन्तु विवाह के पश्चात इन लोगों का भाग्योदय हो जाता है। विवाह के पश्चात इन लोगों के जीवन में इन्हें सफलता मिलना प्रारंभ हो जाती है। प्रारंभिक दौर में इन लोगों को करियर से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किन्तु 34 वर्ष के पश्चात इनका भाग्योदय शीघ्रता से होने लगता है। और इन लोगों को इनके लक्ष्य की तरफ ले जाता है।

2. जिन लोगों के पैर की अंगुलियों के पास वाला भाग गीला होने पर थोड़ा कम छपे और बीच पैर में भी गैप रहे और एड़ी पूरी छपे, ऐसे लोग कर्मनिष्ठ होते हैं। किन्तु वक्त की अहमियत को कई बार ये लोग नहीं समझ पाते हैं। और जीवन में ये लोग भी आलसी प्रवृति के अधीन पाए जाते हैं। किन्तु ऐसे पैरों की बनावट वाले कई ऐसे व्यक्ति जो आलस्य को त्याग कर अपने कर्म को महत्वता देते हैं वह लोग जीवन में समस्त प्रकार के भौतिक सुखों को प्राप्त करते हैं। ऐसे लोगों का कर्म के प्रति दृढ़ होना इसलिए भी आवश्यक होता है कि ऐसे पैरों को कर्मनिष्ठ पैरों की संज्ञा दी गई है। अर्थात ये लोग अपनी कर्मदक्षता के दम पर ही अपना भाग्य लिखते हैं। इन्हें इनकी मेहनत के अनुसार फल मिलता है। ऐसे लोगों को अपने कर्म पर पूरा विश्वास रखना चाहिए। ऐसे लोग यदि आलस्य को त्याग दें तो सफलता मिलना इनको तय है। इस आकृति के फुट प्रिंट की बनावट वाले जातकों का भाग्योदय 28 वर्ष के पश्चात होने लगता है। 28 वर्ष के पश्चात ऐसे लोगों को जीवन में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है। और ऐसे लोगों को भाग्य का साथ मिलने लगता है।

3. जिन लोगों के गीले पैर जमीन पर रखने पर अंगुलियां पंजा और एड़ियां जमीन पर छपे और बीच का हिस्सा जमीन पर ना छपे, शास्त्रों के अनुसार ऐसे लोगों को अति भाग्यशाली बताया गया है। ऐसे फुट प्रिंट वाले लोग समाज, परिवार और अपने कर्मक्षेत्र में यश, मान-प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाले होते हैं। ऐसे लोगों के पास पर्याप्त ज्ञान होता है। और ऐसे लोग आर्थिक रुप से सक्षम होते हैं। इनका स्वभाव और बोलने की शैली लोगों को इनकी तरफ आकर्षित करती है। ऐसे लोग जीवन में बहुत श्रेष्ठ मुकाम हासिल करते हैं। ऐसे लोग जिस भी क्षेत्र में कार्य करते हैं इन्हें सफलता प्राप्त होती है। पर्याप्त धन और भौतिक सुखों की प्राप्ति इन लोगों को जीवन में अवश्य होती है। ऐसे फुट प्रिंट वाले जातक जीवन में सभी भौतिक सुखों की दक्षता को हासिल कर लेते हैं। जोकि एक आम व्यक्ति के लिए सपने हो सकते हैं।    

Tags:    

Similar News