Mangal Dosh: जानें मंगल दोष के क्या हैं लक्षण, तनाव से हर वक्त रहते हैं परेशान
Mangal Dosh: ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष बन जाता है, तो उस व्यक्ति के जीवन में बहुत तरह की समस्याएं आने लगती हैं। लेकिन, लोग इस दोष का पहचान नहीं कर पाते हैं। तो आइये जानते हैं मंगल दोष के लक्षणों के बारे में...;
Mangal Dosh: ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक ग्रंथों में मंगल ग्रह को सारे ग्रहों का सेनापति और धरती का पुत्र भी कहा जाता है। अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह प्रबल हो जाता है, तो इससे व्यक्ति साहसी और पराक्रमी होता है। वहीं कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है, पाप ग्रह के साथ है, नीच अवस्था में है, तो इससे जातक पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है। ऐसी मान्यता है कि कुंडली में मंगल दोष होने से व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार, अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है, तो जातक उग्र और गुस्सैल प्रवृत्ति का हो जाता है। ऐसा होता है कि व्यक्ति किसी भी बात पर बार-बार गुस्सा करने लगता है। तो आइये ज्योतिषियों से जानते हैं कि मंगल दोष के संकेत क्या हैं।
ये भी पढ़ें- Mangal Dosh: कुंडली में कब बनता है मंगल दोष, जानें इसके लक्षण
ये हैं मंगल दोष के सबसे दुर्लभ संकेत
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है, तो उस जातक के विवाह में देरी होती है। इसके साथ ही दांपत्य जीवन अशांतिपूर्ण रहता है या फिर लंबे समय तक रिश्ता नहीं चलता है और रिश्ता टूट जाता है।
- यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल की स्थिति खराब है या फिर मंगल दोष है, तो जातक अधिकतर रोग से पीड़ित रहता है। ऐसा जातक गुर्दे में पथरी, ब्लड प्रेशर, गठिया, फोड़े-फुंसी आदि जैसी बीमारियों से ग्रस्त रहता है।
- ऐसी मान्यता है कि जब जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है, तो जातक का स्वभाव उग्र होता है। इसके साथ ही वह हर किसी से संबंध खराब कर लेता है। ऐसे व्यक्ति का गुस्सा दुश्मन बन जाता है।
- अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है, तो इससे संतान सुख में कमी हो सकती है। इसके साथ ही संतान पैदा करने में दिक्कत आने लगती है।
- ऐसा भी कहा जाता है कि कुंडली में मंगल दोष होता है, तो व्यक्ति अधिकतर कोर्ट मामलों में फंसा रहता है।
ये भी पढ़ें- Mangalwar Upay: विवाह में आ रही समस्याएं, तो मंगलवार को करें अथ मंगल कवचम् का पाठ
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।