Lahsun Ke Totke : लहसुन के ये चमत्कारिक टोटके आपको कर सकते हैं मालामाल, जानिए...
- लहसुन (Garlic)का प्रयोग खाने में स्वाद और महक बढ़ाने के लिए भी किया जाता है और छोटी मोटी सेहत समस्याओं (Health problems) में भी लहसुन काफी कारगर होता है।
- धन प्राप्ति के लिए करें लहसुन के टोटके (Lahsun Ke Totke)
;
Lahsun Ke Totke : लहसुन (Garlic)का प्रयोग खाने में स्वाद और महक बढ़ाने के लिए भी किया जाता है और छोटी मोटी सेहत समस्याओं (Health problems) में भी लहसुन काफी कारगर होता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि लहसुन की छोटी कलियां आपकी धन संबंधी समस्याओं को खत्म कर सकती हैं और आपको अमीर बना सकती हैं। कई लोगों के साथ यह समस्या होती है कि मेहनत करने के बावजूद भी वो सफलता और धन नहीं मिलता जोकि उन्हें मिलना चाहिए। लेकिन लहसुन आपकी इस समस्या को हल कर सकता है। तो आइए जानते हैं लहसुन के चमत्कारिक टोटकों के बारे में जो आपको मालामाल कर सकते हैं।
Also Read : Maha Shivratri 2021 : महाशिवरात्रि कब है, जानिए दिनांक एवं पूजा का शुभ मुहूर्त
लहसुन के टोटके (Lahsun ke Totke)
1. शनिवार के दिन अपने पर्स में लहसुन की एक कली रख लें। इस कली को आप चाहें तो प्रत्येक शनिवार के दिन बदल भी सकते हैं। ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
2. यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता है और धन आने के बाद शीघ्र ही खर्च हो जाता है तो आप अपने घर-दुकान में जो भी तिजोरी, गल्ला आदि रखा हो उसमें एक लहसुन की कली को कपड़े में लपेटकर रख दें। ऐसा करने से आपके पास धन टिका रहेगा।
3. यदि आपको धन की अधिक तंगी है तो लहसुन की दो कलियों को लाल कपड़े में बांधकर एक पोटली बना लें और इस पोटली को जमीन में गाड़ दें। इस उपाय से आपके धनक्षेत्र में आशातीत वृद्धि होगी और आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।
4. कारोबार में अगर आपको निरंतर नुकसान हो रहा है और आप धन हानि से जुझ रहे हैं तो आप लहसुन की 5-7 कलियों को एक साफ कपड़े में बांध लें और अपनी दुकान, ऑफिस अथवा फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर टांग दें। इस उपाय के प्रभाव से आपका कारोबार गति पकड़ेगा और जल्दी ही आपकी धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाएंगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)