Lal Kitab : लाल किताब के ये अचूक उपाय करेंगे आपकी कंगाली को दूर

Lal Kitab : ज्योतिष के अनुसार, जब भी किसी व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता आने लगती है तो वह व्यक्ति स्वयं ही परेशानी और झंझटों में पड़ता चला जाता है। ऐसे व्यक्ति के शुभ कर्मों का प्रभाव क्षीण होने लगता है, परिस्थिति के जाल में फंसा ऐसा व्यक्ति लाख प्रयत्न करने के बाद भी इस दरिद्रता रुपी नदी को पार नहीं कर पाता है।;

Update: 2022-12-06 02:55 GMT

Lal Kitab : ज्योतिष के अनुसार, जब भी किसी व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता आने लगती है तो वह व्यक्ति स्वयं ही परेशानी और झंझटों में पड़ता चला जाता है। ऐसे व्यक्ति के शुभ कर्मों का प्रभाव क्षीण होने लगता है, परिस्थिति के जाल में फंसा ऐसा व्यक्ति लाख प्रयत्न करने के बाद भी इस दरिद्रता रुपी नदी को पार नहीं कर पाता है। वहीं लाल किताब में दरिद्रता से निजात पाने के कई उपाय बताए गए हैं, जिनका प्रयोग करके आप अपने जीवन में आ रही दरिद्रता से निजात पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं लाल किताब के कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में...

रोजाना शाम के समय पीपल के पेड़ की जड़ में दूध मिश्रित जल चढ़ाकर दीया जलाने से आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

अपने घर के मुख्यद्वार पर एक पर्दा लगा दें और उस पर्दे में नीचे की तरफ 11 घुंघरू बांध दें। घुंघरू के द्वारा उत्पन्न हो रहे संगीत से आपके घर से दरिद्रता समाप्त हो जाएगी और घर का वातावरण कुछ ही दिनों में प्रसन्नता से महक उठेगा।

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा के बाद तुलसी जी को थोड़ा सा दूध अवश्य अर्पित करें। ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी जी का स्थायी वास बना रहेगा और दरिद्रता का नाश हो जाएगा।

रोजाना सूर्योदय से पहले स्नान करके पूजा आदि करने के बाद थोड़ा सा दूध मिश्रित जल अपने घर के मुख्यद्वार के दोनों तरफ डालने से घर में सुख-शांति का वातावरण बनता है और घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है। वहीं घर में चारों तरफ से बरकत होने लगती है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।) 

Tags:    

Similar News