Lal Kitab : लाल किताब के ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत
Lal Kitab : लाल किताब एक ऐसी किताब है, जिसमें जीवन के कई पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। वहीं जीवन में आने वाली परेशानियों से निजात पाने के उपायों और टोने-टोटके आदि के बारे में भी इस किताब में बताया गया है।;
Lal Kitab : लाल किताब एक ऐसी किताब है, जिसमें जीवन के कई पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। वहीं जीवन में आने वाली परेशानियों से निजात पाने के उपायों और टोने-टोटके आदि के बारे में भी इस किताब में बताया गया है। जिसे व्यक्ति अपनी समस्याओं को सुलझाने व धन प्राप्ति जैसे विशेष संयोग बनने को लेकर कई तरह के उपाय बताए गए हैं। वहीं माना जाता है कि लाल किताब के उपायों के द्वारा आप अपनी किस्मत को बदल सकते हैं यानि आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है। इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में हर प्रकार से सुख प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं लाल किताब में बताए गए सप्ताह के सातों दिनों के उपायों के लिए हर दिन का अलग-अलग एक उपाय...
चंद्र दोष से पीड़ित व्यक्ति को सोमवार के दिन खीर नहीं खानी चाहिए। क्योंकि यह दिन भगवान चंद्र को समर्पित होता है। वहीं ऐसा करने से चंद्र दोष का प्रभाव कम हो सकता है। इसके साथ ही सोमवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।
लाल किताब के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और साथ ही मसूर की दाल का दान करें।
लाल किताब की मानें तो बुधवार को साबूत मूंग की दाल का दान करें और उसका सेवन नहीं करें।
गुरुवार के दिन किसी ब्राह्मण को पीले रंग वस्त्रों का दान करें। साथ ही भोजन के रूप में ब्राह्मण को इस दिन कढ़ी चावल जरुर खिलाएं और स्वयं भी इसका सेवन करें।
लाल किताब के अनुसार, शुक्रवार के दिन सौभाग्य की प्राप्ति के लिए दही का सेवन अवश्य करें।
शनिवार के दिन शनिदेव की आराधना करें और शनि के विशेष उपाय करें।
रविवार का दिन सूर्य भगवान को जल में गुड़ डालकर अर्घ्य दें और नदी में भी प्रवाहित करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)