Lal Kitab: काली हल्दी के ये चमत्कारी टोटके आपके घर को धन से भर सकते हैं, जानें इसे कैसे करें प्रयोग

Lal Kitab: भोजन में उपयोग की जाने वाली हल्दी के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन हल्दी की एक प्रजाति ऐसी भी है, जिसका उपयोग ज्योतिषीय उपायों में किया जाता है, वह है काली हल्दी। काली हल्दी अनेक तरह के बुरे प्रभाव को कम करती है, लेकिन इसके पहले इसे सिद्ध करना पड़ता है। तो आइए जानते हैं काली हल्दी के चमत्कारी प्रयोग और उसकी विधि के बारे में...;

Update: 2022-02-01 08:06 GMT

Lal Kitab: भोजन में उपयोग की जाने वाली हल्दी के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन हल्दी की एक प्रजाति ऐसी भी है, जिसका उपयोग ज्योतिषीय उपायों में किया जाता है, वह है काली हल्दी। काली हल्दी अनेक तरह के बुरे प्रभाव को कम करती है, लेकिन इसके पहले इसे सिद्ध करना पड़ता है। तो आइए जानते हैं काली हल्दी के चमत्कारी प्रयोग और उसकी विधि के बारे में...

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के ये टिप्स करते हैं धन की परेशानी को दूर, जानें छोटे-छोटे से उपाय

काली हल्दी सिद्धि करने की विधि

किसी भी पक्ष (शुक्ल या कृष्ण) की अष्टमी तिथि की सुबह सूर्यादय से पहले उठकर स्नान कर पवित्र हो जाएं। इसके बाद साफ कपड़े पहनकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें। ऐसा स्थान चुनें, जहां से सूर्यदर्शन में बाधा न आती हो। इसके बाद काली हल्दी की गठान की पूजा धूप-दीप से करें। इसके बाद सामने रखी काली हल्दी की गठान को नमस्कार कर भगवान सूर्यदेव के मंत्र ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः 108 बार लाल चंदन की माला से जाप करें। यह प्रयोग अगली अष्टमी तिथि तक रोज करें। इस अष्टमी तिथि पर उपवास रखें व ब्राह्मणों को भोजन कराएं। इस तरह काली हल्दी की गांठ सिद्ध हो जाती है। इसका उपयोग विभिन्न ज्योतिषीय उपायों में किया जाता है।

काली हल्दी के टोटके

1. घर में पैसा नहीं टिकता तो चांदी की डिब्बी में काली हल्दी रखकर अपने धन स्थान यानी तिजारी में रखें।

2. जिस व्यक्ति पर नेगेटिव एनर्जी का असर हो, उसके गले में काली हल्दी के 9 दानों की माला बनाकर पहना दें।

3. किसी नए काम के लिए जा रहे हैं, तो काली हल्दी का टीका लगाकर जाने से सफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं।

4. बच्चे को नजर लगी हो तो काले कपड़े में काली हल्दी की गठान बांधकर 7 बार उतार कर नदी में बहा दें।

5. मशीनों से जुड़ा बिजनेस हो और मशीनें जल्दी खराब होती हैं तो उन पर काली हल्दी का स्वास्तिक बनाएं।

6. काली हल्दी कपड़े में लपेटकर घर के मुख्य दरवाजे पर टांग दें। इससे घर को किसी की नजर नहीं लगेगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News