Lal Kitab : नौकरी, सुख-शांति और समृद्धि पाने ये अचूक उपाय, जानें...

  • जीवन में तरक्की में के लिए वास्तु और ग्रह दशा का अनुकूल होना आवश्यक है।
  • लाल किताब के उपायों को प्रयोग करके आप अपनी परेशानी का समाधान कर सकते हैं।
;

Update: 2021-03-15 05:27 GMT

Lal Kitab : जीवन में तरक्की में के लिए वास्तु और ग्रह दशा का अनुकूल होना आवश्यक है। वहीं लोग अपने जीवन में खुशहाली लाने के लिए कठिन मेहनत के साथ-साथ अनेक उपाय और टोटके आदि भी करते हैं और यही कामना करते हैं कि उनके जीवन में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहे लेकिन अगर आपको मेहनत करने पर उचित सफलता नहीं मिल रही है और आपके दफ्तर का माहौल भी आपके अनुकूल नहीं है तो इसके लिए ज्योतिष और लाल किताब में कुछ बेहद आसान उपाय बताए गए हैं जिससे कि आप अपनी परेशानी का समाधान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं नौकरी और करियर में सफलता के बेहद आसान और कल्याणकारी उपाय के बारे में।

ये भी पढ़ें : Gochar 2021 : 17 मार्च को शुक्र ग्रह करेंगे मीन राशि में प्रवेश

  1. जब भी आप किसी नौकरी अथवा नई नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाए तो लाल और पीले रंग का उपयोग अधिकाधिक करें और इंटरव्यू के लिए लाल कपड़े धारण करें अथवा अपनी जेब में लाल रंग का रुमाल जरूर रखकर जाए।
  2. आप अगर नौकरी आदि की समस्या से परेशान हैं तो आप अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रहना शुरू कर दें, इसे दिशा को संभावनाओं का क्षेत्र कहा जाता है जिससे आपके लिए कारोबार और नौकरी के नए द्वार खुल सकते हैं।
  3. आप अपने शयनकक्ष में पीले और लाल रंग का अधिक प्रयोग करें, यह रंग आपके भाग्य में वृद्धि करता है।
  4. अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा की खिड़कियों को हमेशा खुला रखें क्योंकि इस दिशा से आपको शुभता की प्राप्ति होती है। घर की उत्तर-पूर्व दिशा को हमेशा ही साफ और व्यवस्थित रखें।
  5. अगर आपको इंटरव्यू के लिए जाना है तो आप अपने घर से इंटरव्यू के लिए जाने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करके ही नौकरी आदि के लिए जाए।
  6. इंटरव्यू के लिए जाते समय अगर आपको कोई गाय दिखाई दें तो आप उस गाय को आटा-गुड़ खिलाकर जाएं।
  7. नौकरी के लिए जाते समय 'ॐ नमः भगवती पद्मावती ऋद्धि सिद्धि दामिनी' मंत्र का कम से कम एक माला जप करें।
  8. रोजगार की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन गणेश जी की उपासना करें, उन्हें लौंग और सुपारी अर्पित करें।
  9. जब भी आप कहीं नौकरी के लिए जाए तो अपनी जेब में लौंग और सुपारी साथ रखकर जाए।
  10. श्री कृष्ण के मूलमंत्र का एक माला जप प्रतिदिन सुबह-सुबह करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News