Lucky Zodiac Signs: इन राशियों पर रहती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, जानें इसकी वजह

Lucky Zodiac Signs: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी की पूरी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से मां की विशेष कृपा भक्तों पर बनी रहती है। साथ ही मां लक्ष्मी की उपासना करने का एक अलग ही फायदा मिलता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है कि जिस पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है।;

Update: 2023-07-20 11:39 GMT

Lucky Zodiac Signs: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी की पूरी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से मां की विशेष कृपा भक्तों पर बनी रहती है। साथ ही मां लक्ष्मी की उपासना करने का एक अलग ही फायदा मिलता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है कि जिस पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। घर-परिवार में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है। आइये इस खबर में जानते हैं कि किस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी खुशहाल रहती है।

इन जातकों की राशि पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

वृष राशि

हिन्दू पंचांग के अनुसार, वृष राशि मां लक्ष्मी की प्रिय राशियों में से एक है। इन राशि के जातकों के जीवन में मां की आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। इन जातकों की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। वृष राशि के जातकों को विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इन राशि वाले लोग बहुत ही धनवान होते है। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है।

कर्क राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के जातकों को कभी धन की कमी नहीं होती है। इन राशि वालों को कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है। मां लक्ष्मी का हमेशा साथ मिलता है।

ये भी पढ़ें... सैलरी और प्रमोशन के लिए ऑफिस में करें ये काम, खूब होगी तरक्की

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातकों की मां लक्ष्मी की कृपा से सफलता की प्राप्ति होती है। ये राशि के जातक बड़े-बड़े सफलता हासिल करते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत होती है। मां लक्ष्मी इन पर हमेशा कृपा बनाएं रखती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।  

Tags:    

Similar News