Maha Shivratri 2021 : फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाने का ये है रहस्य और महत्व, जानें...

  • महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के पावन दिन पर शिव और शक्ति (Shiva and Shakti) की साधना की जाती है।
  • फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Falgun Krishna Chaturdashi) उत्तम चतुर्दशी तिथि मानी जाती है।
;

Update: 2021-03-09 03:01 GMT

Maha Shivratri 2021 : महाशिवरात्रि के पावन दिन पर शिव और शक्ति की साधना की जाती है। वैसे तो साल प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि आती है जिसे मास शिवरात्रि या मासिक शिवरात्रि कहा जाता है लेकिन उत्तर भारतीय पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी और गुजरात, महाराष्ट्र के पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी तिथि सबसे उत्तम चतुर्दशी तिथि मानी जाती हैं इसीलिए इस चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि नहीं महाशिवरात्रि कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन प्रकृति को धारण करने वाली देवी पार्वती और पुरुष रूपी महादेव (शिव) का गठबंधन अर्थात विवाह संस्कार हुआ था।

ये भी पढ़ें : Maha Shivratri 2021 : जानें, महाशिवरात्रि का गृहस्थ और साधकों के लिए पूजा का मुहूर्त और शुभ योग

महाशिवरात्रि पर्व की रात का महत्व

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रात्रि के समय आने वाले विवाह मुहूर्त को बहुत शुभ और उत्तम मुहूर्त माना जाता है। वहीं भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संस्कार भी रात्रि के दौरान ही हुआ था। इसलिए उत्तर भारतीय पंचांग के मुताबिक, जिस दिन फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि अर्द्ध रात्रि यानी निशीथ काल में होती है उसी दिन को महाशिवरात्रि का दिन मान लिया जाता है।

ये भी पढ़ें : Mangalvar Vrat : मंगलवार व्रत की पूजा और जानें उदयापन विधि

इस वर्ष 11 मार्च 2021 को दिन में 2 बजकर 40 मिनट से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होगी जोकि उसी दिन मध्यरात्रि में भी रहेगी और 12 तारीख को दोपहर 03 बजकर 02 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसलिए 12 तारीख को उदय कालीन चतुर्दशी होने के बाद भी महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 को ही मनायी जाएगी।

महाशिवरात्रि के दिन का आरंभ शिव योग में होगा और शिव योग में गुरु से दीक्षा लेना और पूजा करने का संकल्प लेना भी बहुत शुभ होता है। महाशिवरात्रि के दिन सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर ही यह समाप्त हो जाएगा और उसके बाद सिद्ध योग आरंभ हो जाएगा। सिद्ध योग को मंत्र साधना, जप, ध्यान के लिए शुभ फलदायी माना जाता है। वहीं सिद्ध योग में अर्द्ध रात्रि के दौरान शिवजी के मंत्रों का जप उत्तम फलदायी होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News