Maha Shivratri 2021 : इस बार क्यों खास माना जा रहा है महाशिवरात्रि पर्व, जानिए...
- देशभर में बाबा महादेव और शक्ति माता पार्वती के मिलन के पर्व महाशिवरात्रि की धूम मची है।
- शिव भक्त आज व्रत रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करेंगे।
;
Maha Shivratri 2021 : देशभर में बाबा महादेव और शक्ति माता पार्वती के मिलन के पर्व महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) की धूम मची है। बाबा के भक्त आज यानी 11 मार्च 2021 को बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करेंगे।
ये भी पढ़ें : सिंह, कुंभ और मीन राशि वालों को प्रॉपर्टी से हो सकता है लाभ, खुल सकते हैं उन्नति के द्वार
पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि का दिन शिव और शक्ति के मिलन का दिन है, यानि शिव-पार्वती विवाह इसी दिन हुआ था। इस बार की शिवरात्रि और भी खास मानी जा रही है, क्योंकि इसी दिन हरिद्वार कुंभ में प्रथम शाही स्नान किया जाएगा।
बेहद शुभ योग में है इस बार शिवरात्रि
इस साल शिवरात्रि का त्योहार बेहद खास योग में मनाया जा रहा है। इस दिन शिव योग लगा रहेगा और साथ ही नक्षत्र घनिष्ठा रहेगा और चंद्रमा मकर राशि में रहेगा। इसलिए इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है। इस साल शिवरात्रि की पूजा संपूर्ण विधि विधान के साथ करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
ये भी पढ़ें : तुला, धनु और मकर राशि वालों को पढ़ाई के क्षेत्र में अनुकूल रहेगा आज का दिन, विवाद से दूर रहें
महाशिवरात्रि पूजन विधि
महाशिवरात्रि के दिन प्रदोष काल में या आधी रात के समय स्नान करने के बाद पारद शिवलिंग या स्फटिक शिवलिंग की स्थापना करें, यदि आपके पास गंगाजल नहीं है तो शुद्ध जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से भगवान शिव को स्नान कराएं।
इसके बाद भगवान शिव को चंदन लगाकर फूल, बिल्वपत्र चढ़ाएं। इसके बाद धूप, दीप से भगवान शिव की पूजा करें, इसके बाद शिवलिंग के सामने बैठकर शिव मंत्रों में से किसी एक मंत्र की एक माला जाप करें।
- ओम नमः शिवाय
- ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्र प्रचोदयात।
- ॐ त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव बंधनात मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)