Mahakal Sawari Ujjain : कई साल बाद सात सोमवार निकलेगी बाबा की सवारी, जानें पूरी गाइडलाइन
- हर सावन और भाद्रपद में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है।
- इस साल सात सोमवार का बन रहा शुभ संयोग
;
Mahakal Sawari Ujjain : सावन मास भगवान शिव का प्रिय माह है। आषाढ़ माह 24 जुलाई को समाप्त होगा और सावन माह 25 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगा। उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकाल ज्योतिर्लिंग स्थित है, जहां हर सावन और भाद्रपद में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है। इस बार 7 वर्ष बाद यह संयोग बन रहा है कि दोनों माह में सात सोमवार रहेंगे तो सातों सोमवार को बाबा की सवारी भी निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें : Garud Puran : जानें, मृत्यु के बाद क्यों कराया जाता है गरुड़ पुराण का पाठ
अवंतिका तीर्थ उज्जैन के पुरोहित पं. शिवम् जोशी ने बताया कि, कोरोना वायरस की महामारी के चलते पिछले साल सावन मास में केवल परंपराओं का निर्वहन किया जा सका था। सावन महोत्सव लगातार दूसरे साल स्थगित होने की बात कही जा रही है। इस बार भी प्रशासन पारंपरिक मार्ग छोड़कर बीते वर्ष की तरह बड़े गणेश मंदिर के सामने नए मार्ग से सवारी निकालने पर विचार कर सकता है। शाही सवारी पर सोमवती अमावस्या का संयोग होने से शिप्रा स्नान व सवारी के इंतजाम चुनौती पूर्ण होंगे। प्रशासन शिप्रा व सोमकुंड में स्नान तथा शाही सवारी में लोगों के आने पर रोक लगा सकता है।
ये भी पढ़ें : Surya Grahan 2021 : जानें, कब और कैसे लगेगा साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण
पं. शिवम् जोशी ने बताया कि, सावन माह का पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त, चौथा 16 अगस्त, पांचवां 23 अगस्त को रहेगा। छठा सोमवार 23 अगस्त को रहेगा। 23 अगस्त से भाद्रपद माह प्रारंभ हो जाएगा। फिर 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सोमवार रहेगा और फिर 06 सितंबर को अंतिम शाही सवारी के दिन सोमवती अमावस्या का महासंयोग बन रहा है। इसे कुशग्रहणी अमावस्या भी कहते हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)