Mahalakshmi Vrat 2023: इस दिन है महालक्ष्मी व्रत, जानें इसका महत्व

Mahalakshmi Vrat 2023: हिंदू पंचांग की मानें तो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरूआत हो रही है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को पूरे विधि-विधान से करने पर धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है। आइये हम जानते हैं कि कब रखा जाएगा महालक्ष्मी का व्रत और क्या है इसका महत्व...;

Update: 2023-09-02 09:59 GMT

Mahalakshmi Vrat 2023: हिंदू पंचांग की मानें तो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत आरंभ होता है। इस व्रत को गणेश चतुर्थी के चार दिन बाद रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी व्रत कम से कम 16 दिनों तक रखा जाता है। वहीं, महालक्ष्मी व्रत का समापन आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को पूरे विधि-विधान से पालन करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है। वहीं, साधक के सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइये हम जानते हैं कि कब रखा जाएगा महालक्ष्मी का व्रत और क्या है इसका महत्व...

इस दिन है महालक्ष्मी व्रत 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 22 सितंबर, 2023 को दोपहर 01बजकर 35 से आरंभ हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 23 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 17 पर होगा। ऐसे में देखें तो महालक्ष्मी व्रत का की शुरूआत 22 सितंबर शुक्रवार के दिन से हो रही है। इसके अलावा, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 06 अक्टूबर को पड़ रही है। इस दिन महालक्ष्मी का व्रत समापन होगा। इस साल यह व्रत बहुत ही खास बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें... इस तरह से करें भगवान कृष्ण का श्रृंगार, मिलेगी विशेष आशीर्वाद

महालक्ष्मी व्रत का क्या है महत्व 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो साधक सफलतापूर्वक 15 दिनों तक महालक्ष्मी व्रत का पालन कर लेता है, उन्हें जीवन में किसी तरत की कोई दिक्कत नहीं होती है। उन्हें सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। घर-परिवार में मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है। साथ ही बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News