Mangalvar Vrat : मंगलवार व्रत कल, एक क्लिक कर जानें पूजा और उदयापन विधि

  • मंगलवार (Mangalvar) को हनुमान जी (Hanuman Ji) का व्रत (Vrat) रखा जाता है।
  • हनुमान जी का व्रत रखने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है।
  • मंगलवार का व्रत व्यक्ति के सम्मान, आत्मबल, साहस और पुरुषार्थ को बढ़ाता है।
;

Update: 2021-03-22 06:08 GMT

Mangalvar Vrat : मंगलवार (Mangalvar) को हनुमान जी का व्रत (Hanuman ji ka Vrat) रखा जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है। ये व्रत सम्मान, आत्मबल, साहस और पुरुषार्थ को बढ़ाता है। संतान प्राप्ति के लिए भी मंगलवार का व्रत किया जाता है। इस व्रत के फलस्वरूप पापों को मुक्ति मिलती है। जो भी व्यक्ति मंगलवार का व्रत करता है उस पर हनुमान जी की कृपा रहती है और भूत-प्रेत आदि शक्तियों या उनका दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें : Manodana Vrat 2021 : एक क्लिक में जानें, अनोदना व्रत की डेट और महत्व


व्रत की विधि

मंगलवार का व्रत कम से कम 21 मंगलवार तक रखा जा सकता है। व्रत के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए। इसके बाद एकांत में बैठकर हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करनी चाहिए। मंगलवार का व्रत करने वाले व्रती को व्रत के दौरान लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए और अपने हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए।


हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं और बजरंगवली को फूल माला या फूल अर्पित करने चाहिए। मंगलवार के प्रसाद में केशरी रंग का प्रसाद ही हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए और इसके बाद मंगलवार व्रत कथा का पाठ श्रवण या मनन करना चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा और श्री रामचरित मानस के सुन्दर कांड का पाठ भी करना चाहिए। उसके बाद आप आरती करके वहां मौजूद लोगों को व्रत का प्रसाद बांटें और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें।

ये भी पढ़ें : Holi 2021 : राशि के अनुसार करें होलिका दहन के दिन ये चमत्कारी टोटके, मिलेगा बहुत लाभ


मंगलवार व्रत के दौरान दिन में सिर्फ एक बार ही भोजन ग्रहण करें और भोजन में केवल फलाहार ही सेवन करें। मंगलवार के दिन आप अपने आचार-विचार शुद्ध रखें। शाम को भी हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाकर आरती करें।


व्रत उदयापन की विधि

मंगलवार व्रत का उदयापन करने के लिए आप 21 मंगलवार व्रत रखने के बाद 22 वें मंगलवार के दिन विधि-विधान से हनुमान जी का पूजन करें और इसके बाद उन्हें चोला चढ़ाएं। फिर 21 ब्राह्मणों को बुलाकर उन्हें भोजन कराएं। अपनी सामर्थ्य के अनुसार ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News