Mangalwar ke Upay: ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न, कष्ट से मिलेगा छुटकारा
Mangalwar ke Upay: मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा से भक्तों की समस्याएं दूर हो जाती हैं।;
Mangalwar ke Upay: मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी पुकारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि सभी भक्तों की समस्याओं को पल भर में दूर कर देते हैं। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के जीवन में समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है तो उसे मंगलवार के दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से समस्या से निजात मिल सकती है। आइये, जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से उपाय करना चाहिए, जिससे हनुमान जी की कृपा बनी रहें।
मंगलवार के दिन करें ये अचूक उपाय
अगर आपके घर में नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है। साथ ही आप किसी कारण से जीवन में परेशानियों से घिरे हुए हैं तो मंगलवार के दिन ये उपाय करने से आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाएगी। आप मंगलवार के दिन सुबह एक धागे में चार मिर्च नीचे और चार मिर्च ऊपर बांधे। इनके बीच में नींबू होना चाहिए। ऐसा करने के बाद आप इस नींबू-मिर्च वाले धागे को अपने घर या दुकान के मुख्य द्वार पर टांग दें। इसके बाद आपकी घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। आपके घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।
ये भी पढ़ें... जानें घर की किस दिशा में लगाएं हनुमान जी की ये फोटो, हर संकट होगा दूर
ऐसे मिलेगी सफलता
आपको लगता है बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो रही है। सफल होते-होते आप असफल हो जा रहे हैं तो मंगवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इससे आपके जीवन में समस्या तो दूर होगी ही, साथ-साथ आपके परिवार में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा। इसके आलावा आप शाम के समय मंदिर जाकर हनुमान जी को केवड़े का इत्र भी लगा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें गुलाब की माला भी पहनाएं। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।