Mangalwar vastu tips : मंगलवार के दिन जरुर करें ये काम, होगी बल, बुद्धि और धन की प्राप्ति

  • हिन्दू धर्म में मंगल को युद्ध का देवता माना जाता है।
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी और माता पार्वती और साथ ही गणेश जी की भी पूजा की जाती है।
;

Update: 2021-06-08 01:58 GMT

Mangalwar vastu tips : हिन्दू धर्म में मंगल को युद्ध का देवता माना जाता है, लेकिन फिर भी मंगलवार के दिन हनुमान जी और माता के हर रुप की विशेषकर माता पार्वती और साथ ही गणेश जी की भी पूजा की जाती है। मंगलवार हनुमान जी का भी अत्यधिक प्रिय वार है। इसलिए मंगलवार के दिन सच्चे मन से हनुमान जी का ध्यान करने के साथ ही कुछ ऐसी बातें हैं जिनका पालन करने से हमारी मनोकामना पूर्ण होती हैं। तो आइए जानते हैं मंगलवार के दिन क्या करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Surya Grahan 2021 : सूर्य ग्रहण के दिन करें ये उपाय, छप्पड़ फाड़कर होगी आपके घर धन की वर्षा

मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें सिन्दूर तथा लाल रंग का फूल जरुर चढ़ाएं। इससे हनुमान जी अवश्य प्रसन्न होंगे और आपको मनोवांछित फल प्रदान करेंगे।

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही हनुमान जी के मंत्र 'ऊँ हनुमंते' नम: का जाप करना चाहिए।

प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन से नाकारात्मकता दूर होती है और उसके शरीर में मौजूद सभी प्रकार के विकार भी नष्ट हो जाते हैं।

अगर व्यक्ति अत्यंत कामी है और अपने कामभावना पर नियंत्रण नहीं कर पा रहा है तो उसे प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करना चाहिए और विधिविधान से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से उसे इस दोष से मुक्ति मिलती है।

मंगलवार को लाल रंग के कपड़े जरुर पहनने चाहिए। तथा किसी विशेष कार्य को करने से पहले लाल रंग की कोई वस्तु या कपड़ा अपने पास जरुर रखें।

खासकर मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं। इसके साथ ही उन्हें पान का बीड़ा भी जरुर चढ़ाएं। इससे आपको शारीरिक बल और बुद्धि की प्राप्ति होगी।

वहीं अगर आपकी कुण्डली में मंगलदोष है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा विशेष रुप से करनी चाहिए। इससे मंगल का प्रभाव कम होता है। अगर मंगलदोष का दुष्प्रभाव आपके जीवन पर अधिक है तो उसे दूर करने के लिए श्रीभागवदमहापुराण में कहा गया है कि मंगलवार को मंगलचंडी देवी की उपासना करने से मंगलदोष का प्रभाव कम होता है। साथ ही साथ उनकी उपासना करने से हमारे जीवन पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक संकट भी दूर हो जाते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News