Mokshda Ekadashi 2021: मोक्षदा एकादशी के दिन बिलकुल भी ना करें ये काम, वरना बहुत पछताएंगे आप
- जानें कब मनायी जाती है मोक्षदा एकादशी
- जानें मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती का क्या है संबंध
- जानें, मोक्षदा एकादशी पर कौन सा योग बन रहा है।
;
Mokshda Ekadashi 2021: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Margashirsha Shukla Ekadashi) तिथि के दिन मोक्षदा एकादशी (Mokshda Ekadashi) मनायी जाती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार आज 14 दिसंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी तिथि होने के कारण मोक्षदा एकादशी मनायी जा रही है। आज ही के दिन गीता जयंती (Geeta Jayanti) भी बनायी जाती है। वहीं आज स्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग बन रहा है। इसीलिए भूलकर भी कुछ ऐसे काम आज आपको नहीं करने चाहिए, जिससे आपको बाद में पछताना पड़े। तो आइए जानते हैं आज मोक्षदा एकादशी के दिन आप भूलकर भी कौन से काम ना करें।
ये भी पढ़ें: Gochar 2021: वृश्चिक राशि में मंगल केतु का अंगारक योग कर सकता है ये भयानक काम, जानें इसके प्रभाव और उपाय
एकादशी का व्रत करने से श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है और भगवान विष्णु प्रसन्न होकर व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं को पूरा कर देते हैं। तथा साथ ही उस व्यक्ति को मृत्यु के उपरांत मोक्ष प्रदान कर देते हैं। इसीलिए इस एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है।
मोक्षदा एकादशी के दिन भूल से भी ना करें ऐसे कार्य
- वहीं मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को एक दिन पहले से ही प्याज, लहसून, मसूर की दाल, बैंगन, जौ आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
- किसी भी व्रत को करने के लिए व्रती को मन-वचन और कर्म से शुद्ध होना आवश्यक होता है। इसीलिए ऐसे समय में अपनी वाणी और कर्म पर अवश्य नियंत्रण रखें।
- वहीं एकादशी व्रत करने वाले व्रती को तामसिक भोजन तो बिलकुल भी नहीं करना चाहिए और मदिरा आदि व्यसनों से दूरी बनाकर रखना चाहिए।
- मोक्षदा एकादशी व्रत रखने के साथ-साथ व्रत कथा का पाठ और श्रवण करना चाहिए।
- मोक्षदा एकादशी में व्रत का पारण भी नियमपूर्वक करना चाहिए। क्योंकि सही पारण के बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है।
- एकादशी व्रत के दिन बाल कटवाना, दाड़ी बनाना, नाखून काटना और झाड़ू नहीं लगाना चाहिए।
- मोक्षदा एकादशी के दिन किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त अन्न का सेवन भी नहीं करना चाहिए। साथ ही एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते भूलकर भी ना तोड़ें।
- एकादशी के दिन भूल से भी किसी भी वृक्ष से फूल और पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।