Mokshda Ekadashi 2022: मोक्षदा एकादशी पर कर लिया ये काम तो खुल जाएगी किस्मत

Mokshda Ekadashi 2022: मोक्षदा एकादशी हिन्दू पंचांग के मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष के 11वें दिन आती है और इस दिन व्रत-उपावास और भगवान श्रीहरि की पूजा करने के साथ ही सत्यनारायण स्वामी की व्रत कथा पढ़ने और सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।;

Update: 2022-11-26 05:05 GMT

Mokshda Ekadashi 2022 : मोक्षदा एकादशी हिन्दू पंचांग के मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष के 11वें दिन आती है और इस दिन व्रत-उपावास और भगवान श्रीहरि की पूजा करने के साथ ही सत्यनारायण स्वामी की व्रत कथा पढ़ने और सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं मोक्षदा एकादशी के दिन पितृों की पूजा और उनके लिए पूजा-अनुष्ठान और तर्पण आदि भी किया जाता है। ऐसा करने से पितरों को सदगति मिलती है। वहीं अगर मोक्षदा एकादशी के दिन कुछ पौराणिक उपाय किए जाएं तो आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। तो आइए जानते हैं, मोक्षदा एकादशी के दिन किए जाने वाले चमत्कारी उपायों के बारे में...

मोक्षदा एकादशी पर भगवान विष्णु को पीले फूल अवश्य अर्पित करें। पीले फूल भगवान विष्णु को प्रिय हैं और उन्हें अर्पित करने पर वो अपने भक्त की मनोकामना शीघ्र पूरी कर देते हैं।

एकादशी के दिन पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं। क्योंकि पीपल में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है। वहीं एकादशी के दिन पीपल को जल अर्पित करने से मनुष्य कर्ज मुक्त हो जाता है। वहीं ऐसा करने से व्यक्ति को अपार धन लाभ होता है।

मोक्षदा एकादशी के दिन पीले फल, पीले वस्त्र और अनाज श्रीहरि को अर्पण करें और भगवान की पूजा-अर्चना करने के पश्चात ये सभी वस्तुएं गरीब लोगों में वितरित कर दें। इस उपाय से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

मोक्षदा एकादशी के एक दिन बाद द्वादशी तिथि के दिन भगवान श्रीहरि को खीर में तुलसीदल डालकर अर्पित करें। इसके बाद उसी खीर को घर के सभी लोग लोगों में प्रसाद स्वरुप बांट दें। ऐसा करने से घर के लोगों में प्रेम और सामंजस्य का माहौल बनता है।

एकादशी की शाम तुलसी के पास घी का दीया जलाएं और साथ ही तुलसी जी के पास बैठकर 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जप करें। इस उपाय से घर में किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आता है।

मोक्षदा एकादशी के दिन गाय की सेवा करें। वहीं एकादशी पर गाय को स्नान करने के पश्चात गुड़-चना और हरा चारा खिला दें। ऐसा करने से धन -धान्य की वृद्धि होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags:    

Similar News