Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें किन राशियों को मिलेगा धन लाभ

Nag Panchami 2023: इस साल नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन खास संयोग का निर्माण बन रहा है, जिसके कारण कुछ राशियों को लाभ मिलने वाला है। तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।;

Update: 2023-08-20 09:52 GMT

Nag Panchami 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का त्योहार सावन शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त 2023 यानी सोमवार को पड़ रहा है। इस दिन नाग देवता और भगवान शिव की पूजा करने से भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, नाग पंचमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, यह योग बेहद ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस योग में कुछ राशियों का भाग्य खुलने वाला है। आइये जानते हैं...

ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2023: इस वर्ष कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

इन राशियों को मिलेगा धन लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के दिन मेष राशि के जातकों को धन लाभ मिल सकता है। इस योग के कारण मेष राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। काफी समय से चली आ रही परेशानियों से राहत मिल सकती है। मेष राशि के साथ कुंभ राशि को भी नाग पंचमी के दिन धन लाभ मिलेगा। जातक को मानसिक तनाव खत्म हो सकता है। नाग पंचमी के दिन करियर में परिवर्तन हो सकता है।

इन राशियों की सेहत में होगा सुधार

नाग पंचमी के शुभ तिथि पर वृश्चिक राशि के जातकों को खास तरह का लाभ मिलने वाला है। इस दिन इन राशि के जातकों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ होगा। किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। सेहत में सुधार हो सकती है।

ये भी पढ़ें- सावन माह का 7वां सोमवार कब, नाग पंचमी और सोमवार संयोग से बन रहे दुर्लभ योग, जानें इसका महत्व

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News