Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी पर जरूर करें ये काम, नहीं रहेगा यमराज का कोई भी भय

Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के दिन कुछ ऐसे कार्य हैं। जिन्हें आपको अवश्य करने चाहिए। क्योंकि ऐसा करन से न केवल आपको अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलेगी बल्कि आपको यमराज (Yamraj) का भी भय कभी नहीं सताएगा तो चलिए जानते हैं नरक चतुर्दशी पर कौन से काम करने चाहिए।;

Update: 2020-11-07 16:12 GMT

Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी 14 नवंबर 2020 (Narak Chaturdashi 14 November 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन यमराज का तर्पण करके यमदीप जलाया जाता है। माना जाता है कि जिस घर में यमदीप जलाया जाता है। उस घर के लोगों को कभी भी अकाल मृत्यु का कोई भय नहीं रहता तो आइए जानते हैं नरक चतुर्दशी पर क्या करना चाहिए (Narak Chaturdashi Per Kya Karna Chaiye)

नरक चतुर्दशी पर क्या करें (Narak Chaturdashi Par Kya Kare)

1.नरक चतुर्दशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर तिल के तेल से शरीर की मालिस अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका सौंदर्य बढ़ता है।

2. इस दिन आपमार्ग, गोधूली,तुलसी के पत्ते की जड़ की मिट्टी, इनमें कोई भी चीज अपने सिर पर से घूमाएं और अपने मस्तक पर लगाकर घर के बाईं और फेंक दें।

3.नरक चतुर्दशी के दिन नहाकर साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद रोली से अपने मस्तक पर तिलक लगा लें। इसके बाद दक्षिण दिशा की और मुख करके एक पात्र में तिल वाला जल ले लें और तीन बार अपनी अंजूली में भरकर उस यमराज का तर्पण करें।

4. आपको नरक चतुर्दशी के दिन मंदिर, रसोई घर, तुलसी, पीपल, बरगद, आंवला, आम के पेड़ के नीचे, नदियों के किनारे, बगीचे, गौशाला आदि स्थान पर दीपक अवश्य जलाएं।

5.यमराज के तर्पण के बाद चारमुखी दीपक दक्षिण दिशा में जलाएं और यमराज से प्रार्थना करे कि वह हमारे सभी पापों के लिए हमें क्षमा कर दें।

6.नरक चतुर्दशी के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों और तेल का दीपक अवश्य जलाएं। ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा।

7. इस दिन घर की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए। विशेषकर दक्षिण दिशा को अच्छी तरह से साफ करें।

8.नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करने से रूप और सौंदर्य की प्राप्ति होती है। इसलिए इस दिन भगवान श्री कृष्ण का पूजन भी अवश्य करें।

9.आपको नरक चतुर्दशी पर हनुमान जी की भी पूजा अवश्य करनी चाहिए। क्योंकि नरक चतुर्दशी को हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।

10. नरक चतुर्दशी के दिन किसी मंदिर में जाकर 11 दीपक अवश्य जलाएं।

Tags:    

Similar News