Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी पर इन नियमों का जरूर करें पालन, नहीं रहेगा अकाल मृत्यु का भय

Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी 14 नवंबर 2020 (Narak Chaturdashi 14 November 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन यमदीप जलाने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। लेकिन इसके अलावा भी नरक चतुर्दशी पर कई नियमों का पालन किया जाता है। जिन्हें करने से आप पर सदैव मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) की कृपा बनी रहेगी तो आइए जानते हैं नरक चतुर्दशी के नियम क्या हैं।;

Update: 2020-11-05 09:35 GMT

Narak Chaturdashi 2020 : नरक चतुर्दशी का पर्व (Narak Chaturdashi Festival) दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है।इसी कारण से नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) को छोटी दिवाली के नाम से भी जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नरक चतुर्दशी पर कुछ नियमों का पालन करना अत्यंत ही आवश्यक है और यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते तो आपको बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए जानते हैं नरक चतुर्दशी के नियम।

नरक चतुर्दशी के नियम (Narak Chaturdashi Ke Niyam)

1. नर्क चतुर्दशी के दिन तिल के तेल से मालिश अवश्य करें। ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

2. नरक चतुर्दशी के दिन जिन लोगों के पिता जीवित हैं वह भूलकर भी तिल से यम देव का तर्पण नहीं करना चाहिए।

3.नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी दक्षिण दिशा को गंदा न रखें क्योंकि ऐसा करने से आपको यमराज का आर्शीवाद प्राप्त नही होगा और इससे आपके पितर भी नाराज हो जाएंगे।

4.नरक चतुर्दशी के दिन आपमार्ग, गोधूली,तुलसी के पत्ते की जड़ की मिट्टी, इनमें कोई भी चीज अपने सिर पर से घूमाएं और अपने मस्तक पर लगाकर घर के बाईं और फेंक दें।

5.यमराज के तर्पण के बाद चारमुखी दीपक दक्षिण दिशा में जलाएं और यमराज से प्रार्थना करे कि वह हमारे सभी पापों के लिए हमें क्षमा कर दें।

6.इस दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों और तेल का दीपक अवश्य जलाएं। ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा।

7. नरक चतुर्दशी के दिन भगवान शिव,मां काली,भगवान कृष्ण,वामन देवता,हनुमान जी और यमराज की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

8. आपको नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय के बाद न उठें। क्योंकि ऐसा करने से आपके पुण्य फल कम हो जाते हैं।

9.नरक चतुर्दशी के दिन तेल का दान बिल्कुल भी न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके घर से लक्ष्मी जी नाराज होकर चली जाएंगी।

10.इस दिन भूलकर भी मांसाहार का प्रयोग न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको नर्क की यातनाएं भोगनी पड़ेगी।

Tags:    

Similar News