Nariyal Ke Totke: वैशाख माह में करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, नारियल के आसान टोटके से मिलेगी आर्थिक तंगी मुक्ति

Nariyal Ke Totke: वैशाख माह में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं। ये उपाय नारियल से जुड़े हैं। इसके करने के बाद व्यक्ति को किसी भी प्रकार की धन संबंधित समस्या नहीं आ सकती है। तो आइए जानते हैं क्या है नारियल के टोटके...;

Update: 2023-04-14 05:25 GMT

Vaishakh Month Remedy: हिंदू पंचांग के अनुसार, हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना चल रहा है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, ये माह हिंदू धर्म वालों के लिए बहुत ही खास माना जाता है। इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस माह में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए बहुत तरह के उपाय किये जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार, माता लक्ष्मी को नारियल बहुत ही प्रिय होता है। इसलिए आज इस खबर में नारियल के टोटके बताने वाले हैं।

इस साल वैशाख माह की शुरुआत 7 अप्रैल से हो चुकी हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस माह में गंगा स्नान, दान, पुण्य, तप और जप करने का एक खास महत्व माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख महीने को सब महीनों में सबसे उत्तम माना गया है। इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही साथ उन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कुछ टोटकों के बारे में...

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, वैशाख माह में नारियल के कुछ उपाय आपको विशेष फल की प्राप्ति दिला सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि हिंदू धर्म में किसी भी पूजा पाठ के दौरान नारियल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इसे श्रीफल भी कहते हैं।

माना जाता है कि नारियल में त्रिदेवों का वास होता है। नारियल का इस्तेमाल हर मांगलिक कार्यों में किया जाता है। इससे जुडें कुछ टोटके आपको धन संबंधित समस्याओं को दूर करने में बहुत ही उपयोगी हो सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक के हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो शुक्रवार के दिन प्रातकाल स्नान करने के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करें और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। पूजा करने के बाद उन्हें जटा वाला नारियल, कमल का फूल, सफेद कपड़ा, दही और सफेद रंग की मिठाई अर्पित करें।

माता लक्ष्मी जी को पूजा में चढ़ाए गए नारियल को साफ सुथरा लाल रंग के कपड़े में लपेटकर किसी ऐसे स्थान पर रख दें, जहां किसी की नजर न पड़े। इस तरह के उपाय करने से धन की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News