नौकरी धंधे में तुरंत तरक्की और सफलता प्राप्त करने का सटीक उपाय, जानिए...
आज के समय में हर व्यक्ति तरक्की और सफलता पाने की चाहत रखता है। लोग तरक्की पाने या सफलता पाने की लिए अनेक उपाय और टोटके अपनाते है आज हम आपको ऐसे चमत्कारी यंत्र जिसे आप बजिफा नक्श भी कह सकते हैं।;
आज के समय में हर व्यक्ति तरक्की और सफलता पाने की चाहत रखता है। लोग तरक्की पाने या सफलता पाने की लिए अनेक उपाय और टोटके अपनाते है आज हम आपको ऐसे चमत्कारी यंत्र जिसे आप बजिफा नक्श भी कह सकते हैं। जिससे नौकरी या धंधे में तरक्की और हर तरह की सफलता प्राप्त होती है।
यह एक संख्यात्मक यंत्र है। इसे आप हिंदी, अंग्रेजी या मातृ भाषा में भी लिख सकते हैं। यंत्र को आप किसी भी दिन बना सकते हैं। उसे सफेद रंग के कागज पर लाल नीले, काले या हरे रंग के पेन से बनाया जा सकता है। सबसे पहले आप कागज पर वर्ग बनाए उसमें छोटे छोटे सोलह वर्ग बानाए।
वर्ग के ऊपर 786 लिखें और वर्ग के सभी बॉक्सों में क्रमश 86, 80,83,21, 82,20, 75, 81, 71, 85, 78, 72, 79, 73, 72 और 84 लिखे। यंत्र बनाने के बाद अपने सामने रखकर उसके सामने धूप और दिया और कुछ फूल रखकर उसकी पूजा करनी है और इसके बाद इस यंत्र को अच्छी तरह से लेमीनेट करके आप अपने जेब में या पर्श में रख सकते हैं।
यह एक प्राचीन नक्श है। जिसकी जानकारी हमने ऊपर दी हुई है। अगक आप इसका प्रयोग पूरे आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति से करोगे तो जरूर आपको कामयाबी हासिल हो जाएगी और नौकरी और धंधे में तरक्की के अलावा धन दौलत, इज्जत इत्यादि को आप आकर्षित कर सकते हैं।